Ranchi : झारखंड में स्कूल और कॉलेज जल्द खोलने पर सहमति बन गई है. इस पर मंत्री जगन्नाथ महतो ने हरी झंडी दिखा दी हैं. शनिवार को मंत्री जगन्नाथ महतो के आवास पर प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ बैठक हुई. जिसमें मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से राज्य भर में स्कूल और कॉलेज कोरोना गाइडलाइन के तहत खुल सकते हैं. हालांकि आखरी निर्णय शनिवार ढाई बजे आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक में लिया जायेगा. वही स्कूल खोलने के आश्वासन के बाद स्कूल संचालक के सदस्यों के चेहरे में खुशी देखने को मिल रही है. स्कूल संचालकों ने कहा कि स्कूल बंद होने से आर्थिक तंगी आ चुकी है. अगर जल्द स्कूल नहीं खुला तो विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के भी जीवन में बड़ा असर पड़ेगा. कई शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे. उन्हें रोजी रोटी शिक्षा का मंदिर छोड़ ठेले पर सब्जी बेचने पड़ेगी या फिर समोसे निकालने पड़ेंगे.
क्या कहते हैं स्कूल प्रबंधन के सदस्य

संत गैबरियल एंड मोनिका स्कूल मोरहाबादी की प्रिंसिपल डॉ सुषमा केरकेट्टा ने बताया कि मंत्री के द्वारा सकारात्मक पहल की गई है. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि राज्य में जल्द स्कूल खुलेंगे. हालांकि तिथि अब तक नहीं बतायी गयी है जिस पर आज निर्णय लिया जाएगा.

न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल कांके के डायरेक्टर राशिद अंसारी ने बताया कि मंत्री जगन्नाथ महतो स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर काफी गंभीर दिखाई पड़ रहे हैं. राज्य भर में कोरोनावायरस के मामले भी कम हो गए हैं. ऐसे में स्कूल खोल देना राज्य सरकार का सकारात्मक निर्णय होगा. इससे सरकार की छवि भी बेहतर होगीऔर बेरोजगारी भी दूर होगी.