Srinagar : जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार को BSF ने 150 मीटर लंबी भूमिगत सुरंग (underground tunnel) का पता लगाया है. माना जा रहा है कि इसी भूमिगत सुरंग का इस्तेमाल कर आतंकवादी घुसपैठ किया करते थे. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने यह जानकारी दी. श्री सिंह ने सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक, जम्मू सीमांत एलएस जमवाल और पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह के साथ मौके का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर नगरोटा के पास हाल ही में एनकाउंटर की जांच के बाद सुरंग का पता लगा है.
इसे भी पढ़ें- 30 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, वृषभ राशि पर होगा ग्रहण का प्रभाव
एनकाउंटर की जांच के बाद सुरंग का पता लगा
गुरुवार को सुरक्षा बल जब टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उस वाहन में 4 आतंकी सवार थे. जिसे सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया था. पुलिस ने बताया कि मार गये आतंकियों के पास से 11 AK असॉल्ट राइफल, 3 पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और 6 UBGL ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था. इन आतंकियों का मकसद आने वाले DDC चुनाव में रुकावट डालने के लिए एक बड़ी योजना थी. इसी एनकाउंटर के बाद इस सुरंग का पता चला है.
इसे भी पढ़ें- अंधविश्वास: धन की बरसात और मोक्ष पाने के लिए 3 युवकों ने कर ली आत्महत्या
नगरोटा मुठभेड़ स्थल से अहम सुराग मिले
DGP ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस को मुठभेड़ स्थल से कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिन्हें BSF के साथ शेयर किया गया है. काफी प्रयास के बाद सुरंग का पता लगाया जा सका है. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है. इससे पाकिस्तान का मजबूती के साथ विरोध किया जाम सकेगा. BSF के IG ने कहा कि यह सुरंग 2.5 मीटर लंबी और 25-30 मीटर गहरी है. इसे प्रॉपर तरीके से बनाया गया है. इसे ऐसे बनाया गया है कि कहीं से भी इसका पता नहीं चलेगा.
इसे भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने पृथ्वी का ‘मिनी चांद’ ढूंढा , 1 दिसंबर को होगा सबसे पास