Kolkata: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी हालिया बंगाल यात्रा के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की. इसमें बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना और कोलकाता में बीएसएफ के पूर्वी कमान के एडीजी पंकज कुमार सिंह शामिल हुए. बीएसएफ ने बयान जारी कर बताया कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से नशीले पदार्थों की तस्करी, पशु तस्करी, जाली भारतीय नोटों की तस्करी तथा मानव तस्करी से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें-आसनसोलः छापेमारी करने गई इनकम टैक्स की टीम पर हमला मामले में केस दर्ज
सीमा पर ड्रग्स तस्करी के रोकें
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियां देश की एकता और अखंडता तथा आर्थिक दशा पर प्रभाव डालती है. इसलिए उन्होंने अधिकारियों को सीमा रेखा पर देश की एकता और अखंडता की सुरक्षा के लिये कड़े कदम उठाने तथा अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. गृह मंत्री स्पष्ट किया कि सीमा सुरक्षा बल स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करके ऐसे सभी अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें, जो नशीले पदार्थों के माध्यम से युवा वर्ग को बर्बादी की तरफ ले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पटाखों की बिक्री पर रोक नहीं लगाने पर हाईकोर्ट ने ममता सरकार को फटकारा
गृह मंत्री ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल, एक केंद्रीय आर्म्ड पुलिस बल होने के नाते राज्य की पुलिस को अपनी तरफ से संपूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा को सुरक्षित रखा जा सके.