Ranchi : केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी यानी आज आम बजट पेश किया गया. इसमें कई ऐसी योजनाओं का विस्तार किया गया जिसका फायदा झारखंड को मिलेगा. बजट 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना के विस्तार की घोषणा की गयी है. इस योजना में 79 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया. जिसका सीधा फायदा झारखंड के गरीब आदिवासी, दलित वर्गों को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी पर हमला, दो पदाधिकारी घायल
झारखंड में 63 एकलव्य विद्यालय प्रस्तावित
वहीं बजट में जनजातीय प्रधानमंत्री स्पेशल विकास योजना की घोषणा की गयी है. इसके तहत आदिवासी बहुल जिलों के गांवों में रोड, पानी एवं अन्य प्रकार की मुलभूत सुविधा प्रदान की जायेगी. झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य है. इसका फायदा भी झारखंड को मिलेगा. आम बजट में एकलव्य विद्यालय में 38,800 शिक्षकों की बहली करने की बात कही गई है. बता दें कि अभी झारखंड में 63 एकलव्य विद्यालय प्रस्तावित हैं. जिसमें झारखंड को शिक्षक मिलने की उम्मीद हैं. एनीमिया उन्मूलन को लेकर बड़ी घोषणा की गयी है. इसे पूर्ण रूप से समाप्ति की दिशा में समयावधि बढ़ाकर 2040 कर दी गयी है. झारखंड में एनीमिया एक बड़ी समस्या है. इसका फायदा भी झारखंड को मिलेगा.
लोकल फॉर वोकल में युवाओं को मिलेगा रोजगार
पर्यटन को लोकल रोजगान्मुखी बनाए जाने की घोषणा की गयी है. झारखंड एक बड़ा पयर्टन स्थल के रूप में जाना जाता है. निश्चित ही पर्यटन को लोकल फॉर वोकल बनाये जाने की इस योजना से हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. पूरे देश में बिजली ट्रांसमिशन नेटवर्क मजबूत करने के लिए 35 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है. इस योजना का लाभ भी झारखंड को मिलेगा. बिजली ट्रांसमिशन नेटवर्क को मजबूत करने में मदद मिलेगी. ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन हाईड्रोजन पावर प्लांट योजना के लिए 19700 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसका फायदा भी झारखंड को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- 1000 स्कूलों में 820 को बनाया गया स्मार्ट क्लास, नीति आयोग की पहल से हो रहा काम

