Ramgarh: जिले में चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी से लेकर परीक्षा परिणाम के संभावित तिथि तक की समय सारणी जारी कर दी गयी है. इस दौरान उपायुक्त के निर्देश पर विशेष पहल करते हुए जिन अभ्यर्थियों ने भी आवेदन दिया है उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा जो कि 28 जुलाई 2024 को निर्धारित है, के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 9 स्थलों पर प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जो भी अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वे अपने-अपने निकटतम स्थल तक जाकर निशुल्क रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
अभ्यर्थी रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में अजय करमाली दूरभाष संख्या 8340249228, सिदो कान्हू स्टेडियम बाजारटांड रामगढ़ में भोलानाथ महली 8521422407, श्रमिक स्टेडियम सिरका रामगढ़ में अजय डीसुलवा 620737 4562, चितरपुर प्रखंड में डीएवी रजरप्पा स्टेडियम में सीडी सिंह 7488 300965, गोला प्रखंड में पूरबदीह मैदान गोला में उत्तम कुमार 8002336056, दुलमी बाजार टांड मैदान में जगरनाथ महतो 748805674, पतरातू प्रखंड में सेंट्रल सौंदा स्टेडियम भुरकुंडा में मोहम्मद कमरुद्दीन 9576543731, रेलवे खेल मैदान बरकाकाना में सुमित कुमार 8877593137 एवं पब्लिक हाई स्कूल कुज्जू मांडू में कैलिस कुमार महतो 930433270 पर संपर्क कर निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने शारीरिक दक्षता परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
बता दें कि चौकीदार भर्ती के तहत जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा जारी किए गए समय सारणी के अनुसार चौकीदार सीधी भर्ती के तहत जो भी आवेदन पूर्व में प्राप्त हुए हैं उनकी स्क्रूटनी का कार्य 1 जुलाई से 7 जुलाई तक किया जाएगा. वहीं 8 जुलाई से 15 जुलाई तक अभ्यर्थी दावा आपत्ति दे सकेंगे. 21 जुलाई को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता की जांच 28 जुलाई को की जाएगी. परीक्षा फल प्रकाशन की तिथि 29 जुलाई 2024 संभावित है.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी 8 -10 जुलाई तक रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर रहेंगे
Leave a Reply