Chandwa : जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से शुक्रवार को हरैया मेला में प्रदर्शनी लगया गया. सांस्कृतिक टीम के द्वारा गीत संगीत के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य सहायता योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया. लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, मुखिया नरेश भगत और गणमान्य नेताओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी पर्चा में कहा गया है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को बीमारी के इलाज तथा स्वास्थ्य में त्वरित सुधार हेतु पौष्टिक आहार की पूर्ति के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाती है.

इसे भी पढ़ें :केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों व निजीकरण के खिलाफ एकजुट हों : अरूप
एसटी-एससी और पिछड़ा वर्गों के लिए योजना
कहा गया है कि आवेदक राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत झारखंड राज्य में निवासरत अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए पूर्वविकता प्राप्त, गृहस्थ परिवार, राशन कार्ड धारी, अंतोदय राशन कार्ड धारी, हरा कार्ड धारी हैं तभी इस योजना अंतर्गत अनुदान राशि का लाभ प्राप्त करने हेतु योग्य होंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के आवेदक को ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति अपने आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है. आवेदक को बीमारी से संबंधित प्रमाण पत्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अथवा चिकित्सा पदाधिकारी की अनुशंसा प्राप्त कर उसे आवेदन के साथ संलग्न कर समर्पित करना होगा.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला : लूट मामले के सभी बिंदुओ पर गंभीरता से जांच कर रही है पुलिस


