New Delhi: किसानों के भूख हड़ताल को दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल का साथ मिला है. उन्होंने किसानों के समर्थन में एक दिवसीय उपवास रखा. साथ ही केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी उपवास में शामिल होने को कहा था.
इसे भी पढ़ें-किसानों का बढ़ता सैलाब दे रहा है सरकार को चुनौती
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल के अनशन को बताया नाटक
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल के अनशन को नाटक बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने 23 नवंबर को कृषि कानूनों में से एक को बेशर्मी से अधिसूचित कर किसानों की पीठ में ‘छुरा भोंका’ है और अब वे सोमवार को किसानों की भूख हड़ताल के समर्थन में उपवास पर बैठने का नाटक कर रहे हैं.’
केजरीवाल का कैप्टन पर पलटवार
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘कैप्टन जी, मैं शुरू से किसानों के साथ खड़ा हूं. दिल्ली के स्टेडियम को जेल नहीं बनने दी, केंद्र से लड़ा. मैं किसानों का सेवादार बनके उनकी सेवा कर रहा हूं. केजरिवाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए पूछा कि ‘आपने तो अपने बेटे का ED केस माफ करवाने के लिए केंद्र सरकार से सेटिंग कर ली, किसानों का आंदोलन बेच दिया? क्यों?’
बताते चलें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई बड़े नेता कृषि कानून के खिलाफ किसानों के एक दिन के भूख हड़ताल के समर्थन में उपवास कर रहे हैं.
इसे भी देखें-