Delhi : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन हैं , विराट कोहली आज 32 साल के हो गये हैं, वे दुनिया के सबसे फिट और तेज खिलाड़ियों में से एक हैं, विराट कोहली 19 साल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लगे थे, आज कोहली अपने नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज करा चुके हैं, क्रिकेट में कोहली ने कई बड़े क्रिकेटरों का रिकॉर्ड तोड़ा, कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी-20 मैचों में कुल 416 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने कुल 70 शतक का रिकॉर्ड अपने नाम दिया हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हैं कप्तान
IPL में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम की कप्तानी कर रहे हैं, कोहली के नेतृत्व में RCB की टीम नें 3 बार फाइनल मैच खेला, लेकिन IPL का खिताब अब तक नहीं जीत सका.
कोहली जल्द बनेंगे पिता
कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी रचाई, कोहली और अनुष्का की शादी इटली में हुई, कोहली की शादी की चर्चा काफी दिनों तक मीडिया में छायी रही, शादी के बाद अनुष्का शर्मा को कई बार स्टेडियम में भी कोहली के साथ देखा गया
लॉकडाउन के समय कोहली और अनुष्का ने सोशल मीडिया में अपना एक फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होने लिखा था कि जल्द ही उनके घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला हैं, कोहली का वह फोटो सोशल मीडिया में काफी शेयर भी किया गया था
कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता
कोहली की कप्तानी में भारत ने 2008 में हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. धौनी के बाद कोहली को जनवरी 2017 में सीमित ओवरों (वनडे और टी-20) का कप्तान बनाया गया था. सब से आज तक कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं