Ranchi : सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने की मांग की जा रही है. यह मांग मांडर विधायक बंधु तिर्की ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख की हैं. बंधु तिर्की ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि 16 मार्च की सुबह 9:30 बजे हरमू गंगा नगर स्थित नवीन सरना कॉलेज छात्रावास में करीब 200 की संख्या में असामाजिक तत्वों द्वारा हॉस्टल में उपद्रव मचाया गया. छात्रावास की चारदीवारी को भी पूरी तरह तोड़ दिया गया और छात्रों के साथ मारपीट की गई. वहां पर रहने वाले छात्रों को छात्रावास खाली करने के लिए कहा गया. छात्रों का राशन सामग्री एवं वस्त्रों को कुएं में फेंक दिया गया था. इस घटना की सूचना छात्रों द्वारा सुखदेव नगर थाना प्रभारी को फोन पर दी गई. जिसके बाद भी थाना प्रभारी ममता कुमारी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नही की, बल्कि उल्टा छात्रों को फटकार लगाते हुए लिखित शिकायत करने पर जोर दिया गया .
इसे भी पढ़ें – विवादों के बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर आमिर खान का रिएक्शन, कहा-हर इंडियन को जरूर देखनी चाहिए फिल्म
सिसई विधायक जिगा सुरसन होरो ने भी किया था थाना प्रभारी को फोन
विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में बंधु तिर्की ने आगे कहा घटना के दिन सिसई विधायक जिगा सुरसन होरो द्वारा भी थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी गई. परंतु उनके साथ भी थाना प्रभारी का अशोभनीय आचरण रहा. नवीन सरना छात्रावास की घटना को लेकर मैं एवं सिसई विधायक जिगा सुरसन होरो , खिजरी विधायक राजेश कच्छप और पूर्व लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत की टीम 17 मार्च को घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रावास में हुई घटना का जायजा लिया. इसके उपरांत छात्रों की उपस्थिति में एक बैठक की गई . इस बैठक में थाना प्रभारी ममता कुमारी एवं पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक होरो ने अपने संबोधन में घटना की कड़ी निंदा करते हुए सुखदेव नगर थाना प्रभारी के आचरण व व्यवहार पर सवाल खड़ा किया गया.जिगा सुरसन होरो द्वारा कहा गया घटना कि जानकारी मिलते ही मेरे द्वारा थाना प्रभारी को फोन किए जाने पर भी उनका व्यवहार अशोभनीय था. जिससे मैं हतप्रभ हूं. थाना प्रभारी का व्यवहार मर्यादा के विरुद्ध रहा. तत्पश्चात बैठक समापन हुआ और हम सभी सदस्य वहां से चले गए.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में सक्रिय तीन बड़े उग्रवादी संगठन में बचे सिर्फ सात बड़े उग्रवादी.
थाना प्रभारी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई हो : बंधु तिर्की
बैठक के दूसरे दिन सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि ममता कुमारी थाना प्रभारी के समर्थन में झारखंड पुलिस एसोसिएशन स्पीकर से शिकायत करेगा. समाचार पत्रों में यह प्रकाशित हुआ जो अचंभित करने वाली बात है. वहीं दूसरी ओर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग झारखंड सरकार ने अपने पत्रांक 58 दिनांक 18 जनवरी 2021 द्वारा सभी विभागाध्यक्षों, उपायुक्तों ,पुलिस अधीक्षकों , सभी अनुमंडल अधिकारियों एवं सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर हिदायत दी थी कि जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करे. लेकिन थाना प्रभारी सुखदेव नगर ने अपने कर्तव्य का खुलेआम धज्जियां उड़ा दी. जिसे एक जनप्रतिनिधि का विशेष अधिकार का क्षय हुआ है. अतः अनुरोध है कि सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए पूरे मामले की गहनता से जांच करने की कृपा की जाए. ताकि जनप्रतिनिधियों की मान मर्यादा बनी रहे.
इसे भी पढ़ें – 4 बार दी JPSC परीक्षा, हर बार कोर्ट में लड़नी पड़ी लड़ाई, अधिकारी न बन सके तो बन गये प्रोफेशनल वकील
Leave a Reply