Ranchi: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 10 जून की तारीख मुकर्रर की है. उस दिन अनामिका गौतम की जमीन खरीद से जुड़ी अन्य याचिकाओं पर भी सुनवाई के लिए पूर्व में ही तिथि निर्धारित है.
अनामिका गौतम ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
अनामिका गौतम ने देवघर डीसी द्वारा उनके द्वारा खरीदी गयी भूमि का निबंधन रद्द किये जाने को गलत बताया है. उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अनामिका ने निबंधन रद्द करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
देवघर डीसी और राजस्व सचिव से मांगा जवाब
अधिवक्ता प्रशांत पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि अदालत ने देवघर डीसी और राजस्व सचिव से भी जवाब मांगा है. देवघर के एलोकेसी धाम में अनामिका गौतम ने ऑनलाइन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के नाम पर जमीन की खरीदारी की है. इस भूमि पर पूनम सिंह ने अपनी दावेदारी जताते हुए देवघर डीसी के पास लिखित शिकायत दी थी.
जिसपर कार्रवाई करते हुए देवघर डीसी ने अनामिका गौतम की जमीन का निबंधन रद्द कर दिया था जिसके खिलाफ अनामिका गौतम ने हाईकोर्ट का रूख किया है. याचिका में कहा गया है कि जिले के उपायुक्त को निबंधन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करने का अधिकार नहीं है. याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है.
https://english.lagatar.in/water-crisis-water-theft-secretary-listened-to-the-pain-of-councilors-on-many-issues-including-kanke-dams-plight/45731/
https://english.lagatar.in/department-seeks-response-from-ranchi-dc-for-purchase-and-sale-of-1457-acres-of-land/45736/