रांची : झारखंड भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सत्ता में बैठे लोग सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन राजनीतिक दल के एजेंट की तरह काम कर रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करना हास्यास्पद है. यह सरकार के मानसिक दिवालियेपन को दिखाती है.
सरकार, प्रदेश अध्यक्ष को अविलंब गिरफ्तार करें : मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आज दिल्ली जाने वाले थे, मैंने उन्हें कहा कि अभी नहीं जाएं, सरकार कहेगी भाजपा अध्यक्ष भाग गए हैं, सरकार उन्हें तत्काल गिरफ्तार करायें, अगर इसमें भी परेशानी है, तो जिस थाना में कहेंगे, वहां भाजपा अध्यक्ष खुद पहुंच जाएंगे.
बाबूलाल मरांडी ने सरकार से ली चुटकी
बाबूलाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार खबर पढ़ने वालों को भी नोटिस भेज दें, क्योंकि चर्चा है कि जिन अखबारों ने समाचार छापा था, उन्हें सरकार द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है, उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्तर पर विरोध होता है, मैंने भी कहा है कि दुमका और बेरमो उपचुनाव के बाद सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी, मेरे खिलाफ भी मामला दर्ज कराया जाये. मुझे भी गिरफ्तार करवाये सरकार.
अधिकारियों को दिया गया है टारगेट
बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर चुनाव में सरकारी तंत्र के उपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि माइनिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारिय़ों को पैसा और वोट के लिए टारगेट दिया गया है, अधिकारियों ने इस काम के लिए ठेकेदारों को लगा रखा है, पिछले दिनों दुमका के एक गांव में पैसे और सामान बांटने का मामला सामने आया था, इस काम में कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोग लगे थे, ग्रामीणों ने उन्हें गाड़ी के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन अब तक मामला भी दर्ज नहीं हुआ है. उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह मामले को संज्ञान में लेकर निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में ठोस कदम उठाये.
दोनों सीटों पर होगी एनडीए की जीत
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने दोनों सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने उम्मीदवारों के जीत के प्रति आश्वस्त है, झामुमो के स्टीफन मरांडी, नलीन सोरेन, सीता सोरेन जैसे कई बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए भी सही तरीके से सामने नहीं आये, जनता भाजपा के साथ है और प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है