Jamshedpur : आजसू पार्टी के कार्यक्रर्ताओं ने सभी जातियों के प्रमाण पत्र को आजीवन मान्यता देने के लिए डीसी ऑफिस के बाहर प्रर्दशन किया. ज्ञात हो कि हेमन्त सरकार ने कुछ दिनों पूर्व ही अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाण को एक बार निर्गत होने के बाद आजीवन मान्य होने का फैसला लिया गया था. जबकि अन्य जातियों के लोगों को हर पांच साल में जाति प्रमाण पत्र बनाना पड.ता है. इसपर पूर्व मंत्री राम चंद्र सहिस ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह फैसला स्वागत योग्य है लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि अन्य जातियों के लोगों को भी जाति प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी होती है. जीवन में एक बार जाति प्रमाण पत्र बनवाने का यह फैसला राज्य भर में सभी जातियों के लिए होना चाहिए. ताकि राज्य में किसी भी व्यक्ति को भविष्य में आगे कोई भी परेशानी न हो. इसे लेकर पूर्व मंत्री राम चंद्र सहिस ने कार्यक्रर्ताओं के साथ डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान आजसू पार्टी के अध्यक्ष कन्हैया सिहं, उपाध्यक्ष कमलेश दूबे, समेत कई लोग मौजूद रहे.

