Simdega: गांगुटोली पारिस में कैथोलिक सभा का आयोजन महिला संघ और युवा संघ तीनों संघों ने संयुक्त रूप से किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना थे. सभा को सम्बोधित करते हुए अनिल कंडुलना ने कहा कि आज आदिवासी समाज पिछड़ा हुआ समाज है. इसके पिछड़ेपन का मुख्य कारण नशा पान है. जिस रोज हम आदिवासी नशा पान पर नियंत्रण पा लेंगे उसी दिन से हमारा विकास शुरू होगा. आज हमें मनन-चिंतन करना है. खुद को एवं समाज को बचाना है तो शराब पर नियंत्रण पाना अति आवश्यक है.
इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना,पल्ली पुरोहित फा फ्रांसिस जैवियर सोरेंग, सहायक फा अजित सोरेंग,जिला कोषाध्यक्ष नोवस केरकेट्टा, युवा मोर्चा सचिव राजेश टोप्पो, जिला परिषद् सदस्या जलडेगा संता रोजलिया कांडूलना, जलडेगा प्रमुख जुसफ लुगुन, विलियम केरकेट्टा, अजीत किरो, मुकुट सुरीन, सिल्वेस्टर सुरीन, अनिल जोजो, प्रबोध कुमार टोपनो, सुषमा सुरीन, सांतिमानी टोपनो, अनिमा किरो, संगीता टोपनो, अलेकजेंदर गुड़िया, फ्रांसिस टोपनो, विजय लुगुन, सिलबानुस केरकेट्टा,सुशील कांडूलना और मरियानुस सुरीन उपस्थिति थे.
इसे भी पढ़ें – ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप हत्या मामला : टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को भेजा इस्तीफा
[wpse_comments_template]