Ranchi: आम्रपाली कोल परियोजना के स्टॉक से 8.75 लाख मीट्रिक टन कोयला गायब होने के मामले में CBI ने चतरा, कोलकाता और गुजरात में छापेमारी की है. गौरतलब है कि चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना से भारी मात्रा में कोयला स्टॉक से गायब होने का मामला सामने आया है. सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना के कोयला स्टॉक से 8.75 लाख मीट्रिक टन कोयला गायब हो गया है. इसे लेकर सीबीआई ने रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बीते 17 अगस्त को मामला दर्ज किया है, और इसकी जांच में जुट गयी है.
सीसीएल को 83.63 करोड़ रुपये का हुआ है घाटा
सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना से भारी मात्रा में कोयला गायब होने से सीसीएल को 83 करोड़, 63 लाख, 64 हजार, 471 रुपये का घाटा हुआ है. इस मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए आम्रपाली परियोजना के प्रोजेक्ट अधिकारी, मैनेजर, सीनियर मैनेजर समेत सात नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: करोड़ों की साईबर ठगी में पांच आरोपियों को अदालत ने दोषी पाया, 2020 का है मामला
मेजरमेंट बुक में छेड़छाड़ कर कोयला गायब कराया गया
सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में बताया गया है कि लगातार यह सूचना मिल रही थी कि लंबे समय से सभी आरोपित एक आपराधिक साजिश के तहत मेजरमेंट बुक में छेड़छाड़ कर कोयला गायब करवा रहे हैं. जिसके बाद सीसीएल के वरीय अधिकारियों के साथ जांच के लिए एक टीम बनी और इसकी छानबीन शुरू की गई.
छानबीन में कोयला स्टॉक से आठ लाख 75 हजार 774 मिट्रिक टन कोयला गायब मिला. छानबीन में इस बात का भी खुलासा कोलकाता की कंपनी AMPL – MIPL- GCL (JB) को आम्रपाली परियोजना में कोयला निकालने से लेकर डंपिंग तक की जिम्मेदारी दी गयी थी. सबने मिलकर यह काम को अंजाम दिया. इस मामले में अनुसंधान की जिम्मेदारी सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची के इंस्पेक्टर रवि शंकर प्रसाद को सौंपी गयी है.
इन लोगों पर दर्ज हुआ है मामला
आम्रपाली कोल परियोजना से भारी मात्रा में कोयला गायब होने के मामले में सीबीआई ने जिन लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया है, उनमें आम्रपाली कोल परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार शर्मा, प्रबंधक शंभू कुमार झा, सीनियर मैनेजर सर्वेयर, मगध आम्रपाली एरिया उमेश कुमार सिंह, सीनियर अधिकारी, सर्वेयर, मगध आम्रपाली एरिया पंकज कुमार झा, मुख्य प्रबंधक खनन, मगध आम्रपाली एरिया, सीसीएल निहार रंजन साव, मेसर्स AMPL – MIPL- GCL कोलकाता के सभी निदेशक और मेसर्स AMPL – MIPL- GCL (JB) कोलकाता पर मामला दर्ज किया है. इसके अलावा अन्य अज्ञात के ऊपर भी मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा : साइबर अपराधकर्मी के घर छापेमारी, 21 लाख रुपये नगद सहित लाखों के सामान बरामद
अधिकारी व कर्मी ऑफिस छोड़ कर हुए फरार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आम्रपाली कोल परियोजना में छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम को कोयला उत्पादन, प्रेषण व स्टॉक से संबंधित दस्तावेज हाथ लगे हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सीबीआई की टीम परियोजना कार्यालय के बाद आम्रपाली स्थित महालक्ष्मी व मां अंबे ज्वाइंट वेंचर आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय भी पहुंची, लेकिन उससे पहले वहां अंबे कंपनी के अधिकांश अधिकारी व कर्मी ऑफिस छोड़ कर फरार हो चुके थे. सूचना है कि सीबीआई ने दो कर्मियों को वहां से हिरासत में लिया है.
Leave a Reply