Ranchi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. 12वीं बोर्ड में 87.33% छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 16,96,770 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें से 87.33 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. 16728 स्कूलों के छात्रों ने 6759 केंद्रों पर सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी. सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 90.68 फीसदी छात्राएं, 84.67 फीसदी छात्र और 60 प्रतिशत ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी. (पढ़ें, हैदरनगर स्टेशन पर रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का शुरू हुआ ठहराव, पलामू सांसद ने दिखायी हरी झंडी)
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जायें.
- फिर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : तेज प्रताप यादव के बाद अब पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री पर बोला हमला, कहा बाबा क्यों नहीं बनाते अपने भाई का पर्चा?
Leave a Reply