Ranchi: बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत के बाद के प्रदेश मुख्यालय में जमकर जश्न मनाया गया.बेरमो से कांग्रेस के प्रत्याशी जयमंगल सिंह तो दुमका से सीएम हेमन्त सोरेन के भाई और शिबू सोरेन के छोटे बेटे बसन्त सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर थी.दोनो प्रत्याशियों की जीत के बाद कांग्रेस भवन में जमकर आतिशबाजी की गयी और ढोल बाजा बजाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जीत का जश्न मनाया.महागठबंधन की जीत सुनिश्चित होने के साथ ही कांग्रेस भवन में मिठाई बांटकर कांग्रेस के नेताओं औऱ कार्यकर्ताओ ने अपनी खुशी जाहिर की.
जनता की हुई जीत – आलोक दुबे
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन की सरकार के अब तक के कामकाज पर जनता ने इन दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव में अपनी मुहर लगाते हुए दोनों प्रत्याशियों को जिताया है और बीजेपी के द्वारा हेमन्त सरकार के खिलाफ किये जा रहे दुष्प्रचार का जवाब भी बेरमो और दुमका की जनता ने दे दिया है.