– 10 और 11 अप्रैल को देश भर में होगा मॉक ड्रिल
– देशभर में कोरोना के 8601 एक्टिव मरीज
Ranchi: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट है. पूरे देश भर में कोरोना के 8601 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने राज्यों के लिए संयुक्त एडवाइजरी जारी की है. जारी एडवाइजरी के मुताबिक, फरवरी मध्य माह से केरला में 26.4%, महाराष्ट्र में 21.7%, गुजरात में 13.9%, कर्नाटक में 8.6% और तमिलनाडु में 6.3% कोरोना के मामले बढ़े हैं. हालांकि संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज और मौत की संख्या बहुत कम है. वहीं इनफ्लूएंजा-ए H1N1 और H3N2 को भी लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इसे पढ़ें-रिम्स शासी परिषद की 55वीं बैठक रविवार को, अमृत फार्मेसी का स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उद्घाटन
10-11 अप्रैल को देशभर में होगा मॉक ड्रिल
केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल को देशभर के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल किया जाएगा. इस दौरान अस्पतालों की व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, बेड, आईसीयू बेड मेडिकल इक्विपमेंट्स, मेडिकल ऑक्सीजन समेत मानव बल और वैक्सीनेशन कवरेज पर मॉक ड्रिल केंद्रीत रहेगा. इसे लेकर 27 मार्च को होने वाली वर्चुअल मीटिंग के दौरान मॉक ड्रिल के विषय में राज्यों को सटीक जानकारी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-चांडिल : बसुदेव कुटुंबकम थीम के साथ जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की दी गयी सलाह
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण के मुताबिक वैसे राज्य जहां कोविड के मामले बढ़े है उन्हें विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पहले से जारी प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है.


