Ranchi : रातू रोड के चट्टी स्थित इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) कार्यालय में रविवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व आरसीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने की.
अधिवेशन में सर्वप्रथम सभी मंचासीन अधिकारियों ने अपने विचार रखे. इसके बाद सभी क्षेत्रों के डेलिगेट्स ने सर्वसम्मति से झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री कृष्णा नन्द त्रिपाठी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चयन किया. मालूम हो कि तीन माह पूर्व आरसीएमएस की सभी इकाईयों को भंग कर दिया गया था.
अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित किये गये. पारित प्रस्ताव में कहा गया कि केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों के कोल कंपनियों को निजी हाथों में सौंप रही हैं. इसका राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ घोर निंदा करती है. वर्ष 2020 मे केंद्र सरकार की ओर से श्रम कानूनों में किए गए सभी मजदूर विरोधी संसोधनों को अविलम्ब निरस्त करने की संघ ने मांग की.
अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित
अधिवेशन में एनसीडब्ल्यूए एक से दस तक कोयला श्रमिकों के हित में जो भी एकरारनामे किए गए हैं उसे कोल इंडिया में लागू करने, कोयला श्रमिकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही कोयला खदान एवं प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मियों को हाई पावर कमेटी द्वारा तय सुविधाएं मुहैया कराने, जेवीसीसीआई, एपेक्स बोर्ड, वेलफेयर कमेटी, सेफ्टी कमेटी की कंपनी, एरिया लेवल एवं यूनिट लेवल पर मिटिंग करके कार्यान्वयन कराने की बात कही गयी.
राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन
मौके पर इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस ( इंटक) का राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया. साथ ही सदस्यता प्रपत्र का सामूहिक रूप से लांचिंग किया गया. इसका वार्षिक शुल्क इम्प्लाय के लिये 200 रुपये व नन इम्पलाय के लिए 120 रुपये निर्धारित किया गया. कार्यक्रम का संचालन झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पाण्डेय प्रदीप कुमार शर्मा, आरसीएमएस त्रिपाठी और महामंत्री डॉ संतोष कुमार ने किया.
अधिवेशन में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के एनसीएल, सीसीएल, एसीसीएल, डब्ल्यूसीएल, बीसीसीएल, सीएमपीडीआई तथा अन्य क्षेत्रों के डेलिगेट्स शामिल हुये. इसमें मुख्य रूप से धनबाद -बोकारो से संग्राम सिंह, वाईएन उपाध्याय, सीसीएल से अनिल सिंह, राजहारा से रामप्रवेश सिंह, हजारीबाग से चन्द्र शेखर मिश्रा, असंगठित मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह आदि लोगों उपस्थित थे. इसके अलावा कई राज्यों में अवस्थित कोल क्षेत्र के श्रमिक प्रतिनिधि वर्चुअल मिटिंग के माध्यम से अधिवेशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.