Chaibasa : शनिवार को चाईबासा के बड़ा चीरू गांव में नहाने के दौरान एक बालक की मौत हो गई. मृतक साधु बानरा (10) बड़ा चीरू निवासी विरेंद्र बानरा का बड़ा बेटा है. सदर अस्पताल चाईबासा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गांव वालों ने बच्चे को जब निकाला तो वह सांस नहीं ले पा रहा था
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि दोपहर को कई बच्चे तालाब में नहा रहे थे. इसी दौरान साधुराम बानरा डूब गया. तालाब के बीच में जाने के बाद वह किनारे नहीं आया. उसके साथ नहा रहे अन्य गांव के बच्चों ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन उसे नहीं निकाल पाए. जिसके बाद बच्चे चिल्लाते हुए गांव की तरफ गए और बच्चे के परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद लगभग दर्जनों की संख्या में ग्रामीण तालाब पहुंचे और साधु राम बानरा को तालाब से निकाला. जिस समय साधु राम बानरा को तालाब से निकाला गया वह सांस नहीं ले पा रहा था. मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.