- हेमंत सोरेन पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा कहां है
Chaibasa (Sukesh Kumar) : आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के रांची लोकसभा से प्रत्याशी रह चुके धीमान रामहरि गोप ने शुक्रवार को कहा कि 30 हजार नियुक्ति राज्य सरकार का मात्र एक जुमला है. हेमंत सरकार द्वारा प्रभात तारा मैदान, धुर्वा रांची में 1500 पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राम हरि गोप ने कहा कि सितंबर तक हेमंत सरकार द्वारा 30 हजार नियुक्ति देने का वादा कर राज्य में जनता का जनादेश प्राप्त करने वाली हेमंत सरकार मात्र पांच साल में 8287 नियुक्ति दे पायी है. इसमें से 6426 नियुक्तियां पूर्व के रघुवर सरकार में घोषित की गई थीं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला कॉलेज पहुंचे नेतरहाट के मनीष कुमार को किया गया सम्मानित
युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार
पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुनाव निकट आता देख सरकार द्वारा सितंबर तक 30 हजार नियुक्ति के लिए विज्ञापन छापना युवाओं को छलने के लिए एक जुलमा और झुनझुना है. पिछले महीने पूर्व सीएम चम्पई ने 40 हजार नौकरियां देने की बात कही थी. लेकिन कुर्सी बदलते ही कुछ ही दिनों में 10 हजार से ज्यादा नौकरियां गायब हो गईं. महागठबंधन सरकार युवाओं के प्रति जरा भी संवेदनशील मुद्दे पर कोई कठोर निर्णय नहीं दिखा पा रहा है. सरकार नियुक्ति के नाम पर युवाओं की भावनाओं के साथ-साथ उनके भविष्य से भी खिलवाड़ कर रही है. परीक्षा प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समय चाहिए जो इस सरकार के पास नहीं है. नई नियुक्ति देने से पहले सरकार को वैसे युवा जो अपनी पोस्टिंग और नियुक्ति पत्र के लिए सड़कों पर हैं, उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए.
Leave a Reply