Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : टोन्टो प्रखंड की सुदूरवर्ती पंचायत पुरनापानी के मुखिया दशमा वरजो की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम पंचायत में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी को वृद्धा पेंशन व दिव्यांग पेंशन उपलब्ध कराने के लिये पेंशनधारियों की सूची सौंपी गई. इसके अलावा पंचायत क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की सूची भी विभाग के जेई को सौंपी गई. पेयजल विभाग को सौंपी गई सूची के अनुसार पंचायत के विभिन्न गांवों में लगाए गए 49 चापाकल पूरी तरह से खराब हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : कांड्रा बांध कुली का युवक उज्जवल डे पांच दिनों से है लापता, परिजन परेशान
14वें वित्त से बने अधिकांश जलमीनार भी खराब
इनमें 24 चापाकल पंचायत के गांव पेरतोल में, गौतमपी गांव में आठ चापाकल, बीर सिंहहातु में आठ चापाकल व ढुंडचू गांव में नौ चापाकल हैं. स्थानीय ग्रामीण पेयजल के लिये कुआं या चूंआ पर ज्यादा निर्भर रहते हैं. जलमीनार भी बनाया गया है, लेकिन कोरोना काल के दौरान उसका बहुत सारा सिस्टम खराब हो गया है. 14वें वित्त से बने अधिकांश जलमीनार खराब हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : हिलटॉप में खुली सरकारी राशन की दुकान, गरीब लाभुकों में भारी खुशी
बैठक में यह थे उपस्थित
टोन्टो प्रखंड के कर्मचारी व पंचायत समाजसेवी बिरसा बरजो के साथ वार्ड सदस्य सीता सुंडी, साइमन सिंह, कुटिया, शिवदयाल सुंडी, मंकी सुंडी, सपना सुंडी व रोजगार सेवक सोनाराम सुंडी, पंचायत सेवक सुभाष महतो, ग्राम सभा अध्यक्ष विपिन सुंडी एवं कोषाध्यक्ष जोंको सुंडी आदि.
इसे भी पढ़ें : गालूडीह : कराटे चैंपियनशिप में घाटशिला अनुमंडल की तीन युवतियों ने जीता कांस्य पदक
Leave a Reply