Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : रोटरी क्लब के सहयोग से दो दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन स्थानीय संजीव नेत्रालय में किया जा रहा है. शिविर के प्रथम दिन शनिवार को कुल 55 मरीजों का नामांकन कराया गया. कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन नवजीत सिंह ने बताया कि शिविर में आए हुए मरीजों का प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के उपरांत जो ऑपरेशन के लिए स्वस्थ होंगे उनका मोतियाबिंद ऑपरेशन रविवार को सुबह 6 बजे से संजीव नेत्रालय टुंगरी में किया जाएगा.

इसे भी पढ़े : मझगांव : हत्या मामले के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार

क्लब ने की है भोजन एवं दवा की व्यवस्था
क्लब के अध्यक्ष रितेश मुंधड़ा ने चयनित मरीजों को सुबह 6 बजे तक संजीव नेत्रालय पहुंचने का आग्रह किया है, ताकि ससमय ऑपरेशन एवं डिस्चार्ज की प्रक्रिया पूरी की जा सके. क्लब की ओर से मरीजों के लिए भोजन एवं दवा की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी. शनिवार के कार्यक्रम में रोटेरियन हर्ष राज मिश्रा, महेश खत्री, सौरभ प्रसाद, देवजानी डे, सुशील चोमाल, सुनीत खिरवाल, सुशील मूंधड़ा, विष्णु अग्रवाल, दुर्गेश खत्री, अशोक पॉल, रमेश दत्तानी, आदि उपस्थित थे.

