Chaibasa ( Ramendra Kumar Sinha) : चाईबासा के विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में मत्स्य पालको का 8 प्रतिशत का योगदान है. यह काफी सराहनीय है. आज हमारा देश मछली के उत्पादन में विश्व में दुसरे स्थान पर है. इसमें भी मत्स्यपालकों को ही श्रेय जाता है. विधायक दिपक बिरूवा सोमवार को जिला मत्स्य कार्यालय के सभागार में विश्व मत्स्य दिवस पर मत्स्य पालकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्वरोजगार बढ़ा है. बल्कि लोगों को रोजगार देने के अवसर भी इसमें है. बड़ी बात यह है कि यह एक अच्छा भोज्य है. जिसे लोग बडे़ चाव से खाते है. उन्होंने कहा कि आप सभी मत्स्य पालकों के स्वरोजगार के लिये सरकार भी प्रत्यनशील है. और आप सभी को हर संभव सहायता देने के लिये भी तैयार है तथा दे भी रही है ताकि आप सभी अपनी आर्थिक स्थिति को और भी मजबुत कर सकें.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : उलीडीह में मकान से नकदी व जेवर की चोरी
जंगली जानवर को भगाने का प्रयास करें

इस मौके पर चाईबासा वन प्रमंडल के अधिकारी सत्यम कुमार ने भी ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सभी मत्स्य पालकों को वन विभाग से संबधित विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी दी. उन्होने सभी ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों से कहा कि जब भी कोई जंगली जानवर या हांथी की समस्यां होती है तो उसे भगाने का प्रयास करें. यदि संभव नहीं होता है तो वन विभाग को सूचित करें. ताकि वन विभाग समय रहते उसे ठीक कर ले.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : परसुडीह की महिला से बिष्टुपुर में बैग छिनतई
नये तकनिक से युक्त संसाधन उपलब्ध कराये गये
इस मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी जयंत रंजन ने मत्स्य पालकों को उत्साहित करते हुए कहा कि आज मछलीपालन दुनियां का बढ़ता हुआ व्यवसाय है. उन्होंने कहा कि यह हमारे देश का बढ़ता हुआ व्यवसाय है और अपना देश विश्व में मत्स्य बाजार में दुसरे आपूर्ति कर्ता देश के रूप में काबिज है. आज देश के दो से तीन करोड़ लोगों को मत्स्य पालन क्षेत्र रोजगार दे रहा है. इस मौके पर चार मत्स्य पालकों के बीच नये तकनिक से युक्त संसाधन उपलब्ध कराये गये. तथा 10 से अधिक मत्स्य पालकों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान पूरे जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये मत्सय पालक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :तांतनगर : ग्रीन कार्डधारियों को चार माह से नहीं मिला राशन, भुखमरी की स्थिति