Chaibasa: नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना गोईलकेरा थाना से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित बुरुदुईया गांव की है. घटनास्थल को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस मामले का सत्यापन कर जाने की तैयारी में जुटी गयी है.
पुलिस की कार्रवाई से बौखलाये नक्सलियों द्वारा हत्या की आशंका
हाल के दिनों में चाईबासा जिला पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाइ की जा रही है. पिछले एक महीने के दौरान चाईबासा पुलिस ने अलग-अलग 12 से अधिक नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. साथ ही सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए आईडी को भी बरामद कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. इससे बौखलाए नक्सली ग्रामीण की हत्या कर दहशत बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस मामले में चाईबासा एसपी अजय लिंडा से बात करने पर उन्होंने बताया कि एक ग्रामीण की हत्या करने की जानकारी उन्हें मिली है. अभी मामले का सत्यापन किया जा रहा है, सत्यापन के बाद ही पुलिस मौके पर जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि यह नक्सलियों के द्वारा पुलिस को ट्रैप करने की कोशिश भी हो सकती है. इसीलिए पुलिस सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर कदम उठा रही है.