Chaibasa : मझगांव प्रखंड के हजारों लोगों को अब इलाज के लिये ओड़िशा और जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. अब इलाज की हर सुविधा मझगांव रेफरल अस्पताल में ही मरीजों को मिलेगी. मझगांव प्रखंड के अति जर्जर मझगांव रेफरल अस्पताल के निर्माण के लिए मझगांव विधायक निरल पुरती ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सदन के सामने अपनी मांगों को रखा है. विधायक ने कहा कि मझगांव प्रखंड का रेफरल अस्पताल अत्यंत जर्जर स्थिति में है. लोकहित में पश्चिम सिंहभूम के मझगांव प्रखंड अंतर्गत रेफरल अस्पताल के लिये नया भवन का निर्माण कराया जाये. इसपर स्वास्थ चिकित्सा एवं कल्याण मंत्रालय झारखंड सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला के मझगांव रेफरल अस्पताल अत्यंत जर्जर स्थिति में है एवं मरम्मत योग्य नहीं है. 15वें वित्त आयोग से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मझगांव के नए भवन का निर्माण के लिये स्वीकृति मिल गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांव के नये भवन निर्माण हेतु शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कोल्हान विवि के कॉलेजों में शिक्षक बहाली और सत्र विलंब समस्या को लेकर वीसी को सौंपा मांगपत्र
कई वर्षों से है जर्जर
कई वर्षों से मझगांव रेफरल अस्पताल की स्थिति अति जर्जर में है. भवन के कारण मरीजों के साथ-साथ चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नया भवन निर्माण होने से चिकित्सा व्यवस्था भी काफी बेहतर होगी. लोगों को इलाज के लिए ओड़िशा और जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं काटनी पड़ेगी. हजारों लोगों को मझगांव रेफरल अस्पताल में ही बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध होगा.
निरल पुरती ने क्या कहा
विधायक निरल पुरती ने कहा कि काफी दिनों से मझगांव रेफरल अस्पताल की निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी. विधानसभा में सवाल किये और सरकार ने सकारात्मक जवाब देते हुए जल्द ही मझगांव रेफरल अस्पताल में नया भवन निर्माण का आश्वासन दिया है. अब लोगों को चिकित्सा व्यवस्था के लिए परेशानी नहीं होगी. साथ ही नया भवन निर्माण होने से चिकित्सा के सभी उपकरण भी मौजूद रहेंगे. लोगों को अपना इलाज कराने के लिए दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. झारखंड सरकार जन-जन तक बेहतर स्वास्थ सुविधा पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. यही कारण है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी झारखंड सरकार बेहतर चिकित्सा व्यवस्था लोगों को पहुंचा रही है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : जिला कांग्रेस ने सरहुल और रामनवमी पर सरकार से शोभायात्रा निकलने की मांगी अनुमति
[wpdiscuz-feedback id=”hrlucgg9rd” question=”Please leave a feedback on this” opened=”0″][/wpdiscuz-feedback]