Chaibasa (Sukesh Kumar) : अपनी सेवा विस्तार करने समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों के लिए राज्य सरकार ने कुछ बिंदुओं पर अपनी सहमति दे दी है. इसके बाद नौ अगस्त को आंदोलन समाप्त हो गया. सरकार के इस फैसले से खुश सहायक पुलिसकर्मी सोमवार को मंत्री दीपक बिरुवा से मिलने सरनाडीह स्थित उनके कार्यालय पहुंचे थे. यहां सहायक पुलिसकर्मियों ने खुशी जताते हुए मंत्री का मुंह मीठा कराया और उनका आभार प्रकट किया. पुलिसकर्मियों ने कहा कि आपके सहयोग से हमारी मांगें पूरी हुई हैं. मौके पर सहायक पुलिस उमेश मुंडारी, रामसिंह गगराई, सोनाली हेम्ब्रम, सूर्यमणि सुंडी, सोनी सुंडी, पिंकी गगराई, निर्मला लगुरी, मुक्ता बारी, नारायण गोप आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 28 सितंबर को
Leave a Reply