Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक मार्च से सभी कॉलेजों में बायोमेट्रिक सिस्टम लागू होने की अधिसूचना जारी की गई थी. लेकिन अभी तक कॉलेजों ने इसे गंभीरता नहीं लिया है. अधिकतर कॉलेजों में बायोमेट्रिक सिस्टम शुरू नहीं की गई है. जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, मनोहरपुर डिग्री कॉलेज, मझगांव डिग्री कॉलेज, महिला कॉलेज चाईबासा के अलावा अन्य कई कॉलेज ऐसे हैं जहां बायोमेट्रिक सिस्टम शुरू नहीं हुई है. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि सभी कॉलेजों को दोबारा नोटिस जारी की जाएगी. वैसे कॉलेज जो इसे गंभीरता से नहीं लिया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी की हाजिरी बने, इसी उद्देश्य से बायोमेट्रिक सिस्टम लागू की जा रही है. लेकिन कई प्रभारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें : HC ने रांची DC से मांगा हिनू नदी के पास की भूमि का खतियान

कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में भी नहीं लगा बायोमेट्रिक सिस्टम
कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में भी कोविड-19 के दौरान बंद बायोमेट्रिक अभी तक शुरू नहीं हुआ है. बायोमेट्रिक सिस्टम लागू नहीं होने से कई शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी खानापूर्ति पर उतर आए हैं. कई शिक्षक ऐसे हैं जो 11 बजे के बाद विभाग पहुंच रहे हैं और 3 बजे विभाग छोड़ दे रहे हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्यालय में भी अभी तक बायोमेट्रिक सिस्टम चालू नहीं हुई है.

