Chaibasa/Chakradharpur : ट्रेन हादसा होने के पश्चात एनडीआरएफ के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. घटना के 20 मिनट के पश्चात ही एनडीआरएफ के टीम यात्रियों को बचाने के लिए पहुंच गई. लगभग 60 की संख्या में एनडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa/Chakradharpur : रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
जेसीबी से डिब्बे हटाकर लाइन किया क्लियर
जिला प्रशासन की ओर से जेसीबी के माध्यम से बेपटरी हुए डिब्बे को ट्रैक से हटाकर लाइन को क्लियर किया जा रहा है. इसमें जिला प्रशासन के अलावा रेल कर्मी शामिल रहे. किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसको लेकर काफी संख्या में घटनास्थल के पास फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है. सरायकेला खरसावां के जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के अलावा एसपी मुकेश कुमार लुणायत व कई अधिकारी मौजूद थे.
Leave a Reply