Chaibasa/Chakradharpur : हादसे के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के लिए 06587-238072 (रेलवे नंबर 72770), टाटानगर 0657-2290324 के लिए (रेलवे नंबर 735223), राउरकेला के लिए 0661-2501072, 0661-2500191, 0661-2500171 और झारसुगुड़ा के लिए 06645-272530 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. रांची हेल्प लाइन डेस्क नंबर- 0651-27-87115 पर कॉल करके यात्रियों के बारे में पता किया जा सकता है. साथ ही बड़ाबांबो स्टेशन पर भी एक हेल्प डेस्क बना दिया गया है. जहां से यात्री के बारे पता किया जा सकता है. वहीं रांची से मेडिकल टीम रवाना हुई है, जो कुछ देर में पहुंच जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa/Chakradharpur : रेलवे ने यात्रियों को दूसरी ट्रेन व बस से गंतव्य तक भेजा
Leave a Reply