Chaibasa (Sukesh kumar) : चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी कई दस्तावेज पर छेड़छाड़ कर चुके है. जिला प्रशासन के पदाधिकारी को खुश करने के लिए अनावश्यक रूप से चैंबर का फंड खर्च किया गया है जो संविधान के खिलाफ है. इसका विरोध करने पर उनपर आरोप लगाया गया. उक्त बातें चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक अनूप सुल्तानिया ने शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान एक रेस्टोरेंट में कहीं. उन्होंने बताया कि टीम परिवर्तन के तहत उनके द्वारा एक संगठन भी तैयार कर लिया है. ताकि अपने उम्मीदवार का चुनाव में खड़ा किया जा सके. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में जो पदाधिकारी है, वह मनमानी तरीके से अपना काम कर रहे हैं. सही उम्मीदवार को मतदान कर जिम्मेदारी सौंपे. अन्यथा आने वाले दिनों में और भी भयावाह स्थिति हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : रोजगार मेला में 48 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों ने किया सलेक्ट
अपने लाभ के लिए काम करने का आरोप
वर्तमान के कुछ पदाधिकारियों ने व्यपारी हित में किसी तरह का निर्णय नहीं लिया है. साथ ही व्यापारियों की परेशानी को भी नजरअंदाज कर अपने लाभ के लिए काम करने में लगे हैं. चैंबर का फंड सिर्फ चैंबर के पदाधिकारी के हित के लिए ही नहीं बना है. बल्कि चैंबर के प्रत्येक सदस्यों के लिए बना है. इसका फंड सिर्फ चैंबर के बैनर के नीचे होने वाले कार्यक्रम में ही खर्च किया जा सकता है. लेकिन वर्तमान समय में जो कमेटी बनी है, वह अनावश्यक जिला प्रशासन के पदाधिकारी के विदाई समारोह के अलावा उन्हें खुश करने के लिए कई तरह कार्यक्रम आयोजित कर चैंबर का पैसों को लूटा रही है. इन पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : विभागीय उपेक्षा का शिकार बना सालगाझरी रेलवे स्टेशन
चुनाव में टीम परिवर्तन के नाम से लड़ेगा एक दल
आगामी 29 सितंबर को चाईबासा के रविंद्र भवन में सुबह 8 बजे से चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव होना है. जिसको लेकर तैयारी चल रही है. प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव प्रचार में लगे हैं. चैंबर के वर्तमान पदाधिकारी से लेकर संस्थापक सदस्य भी अपना-अपना दल बनाकर चुनाव जीतने में लगे हैं. शुक्रवार को इसी क्रम में ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला. चैंबर के संस्थापक अनूप सुल्तान ने टीम परिवर्तन कर एक नया दल बना दिया. टीम परिवर्तन ने एक बैठक कर अपने ही उम्मीदवार को वोट करने का निर्णय भी लिया है. टीम परिवर्तन के उम्मीदवारों में अध्यक्ष- दिलीप खंडेलवाल, उपाध्यक्ष- सुनील दोदराजका, सचिव- रितेश चिरानियां, कोषाध्यक्ष-जितेंद्र कुमार मद्धेशिया का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : विभागीय उपेक्षा का शिकार बना सालगाझरी रेलवे स्टेशन
लगातार फंड का हो रहा था दुरुपयोग
अनूप सुल्तानिया ने बताया कि चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ट्रस्ट का पहले गठन हुआ था. अचानक ट्रस्ट नाम हटा कर इंडस्ट्रीज कर दिया गया. सरदार बल्बभाई पटेल की प्रतिमा से लेकर चाईबासा स्टेशन की रंगाई पुताई इत्यादि पर अनावश्यक खर्च किया गया. सदर थाना व मुफस्सिल थाना के फर्नीचर पर पैसों को खर्च किया गया. पैसों के दुरूपयोग को रोकने के लिए आवाज उठाने पर उन पर ही सवाल खड़ा कर दिया गया. बैठक में सरदार गुरमुख सिंह खोखर, जयप्रकाश मूंधरा, पवन खिरवाल, प्रदीप सिंह, दिलीप शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा, महेश सिन्हा, संजय दोदराज्का, मालीराम खुटेटा, चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश मोहता, प्रशांत दोदराजक, सतीश करणानी, रमेश खिरवाल उर्फ लड्डू, अनूप जोशी, दीपक सिंह अरी, गोपेश प्रधान, गौतम राठौर, संजय गुप्ता, बंकू कर्मकार, शकील उर रहमान, अविनाश प्रजापति, अविनाश अग्रवाल, टुबलू गुप्ता, रामा निषाद, सोमूजीत, संतोष दे, अमन सुल्तानिया, शरद गर्ग, रोशन लाल अग्रवाल और अन्य उपस्थित थे.
———————————————–
संयुक्त सचिव पर टीम परिवर्तन के प्रत्याशी सरदार इंद्रजीत सिंह रंधावा निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. बाकी उम्मीदवार का भी चयन चुनाव में हो जाएगा. सभी मतदाताओं से अपील है कि टीम परिवर्तन के उम्मीदवारों को ही मतदान कर उन्हें जीत दिलाएं ताकि चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स का भला हो सके. व्यापारियों के हित के लिए टीम परिवर्तन अपने उम्मीदवार को वोट करने की अपील कर रहा है.
अनूप सुल्तानिया, संस्थापक, चैंबर ऑफ कॉमर्स, चाईबासा
……..
चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में हर उम्मीदवार को जीत का भरोसा होता है. लेकिन जीतने के बाद पदाधिकारी अपनी मनमानी पर उतर जाते हैं, जिनको रोकने के लिए आगे आना होगा. एक लाख से अधिक खर्च करने पर एक बैठक होनी चाहिए. लेकिन वर्तमान समय में चैंबर ऑफ कॉमर्स अनावश्यक नियम के खिलाफ जाकर फंड को खर्च कर रहा है जिसे दुरुपयोग कहा जाएगा. इसका विरोध भी किया गया लेकिन हम सब को दरकिनार कर दिया गया. अब उम्मीद है कि ऐसे लोगों का चयन होगा जो ईमानदार हों और व्यापारियों के हित में कम करें.
गुरमुख सिंह खोखर, चैंबर के पूर्व पदाधिकारी
…..
नए पदाधिकारियों का चुनाव करना अति आवश्यक हो गया है. पदाधिकारी अपने मनमानी पर उतर आए हैं. फंड का खर्च नियम के खिलाफ किया गया है. दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ हो रहा है. चैंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों के हित के लिए बनाया गया है. लेकिन वर्तमान समय में जो पदाधिकारी हैं वे अपने मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं. इसको रोकना हम सबों का दायित्व है, टीम परिवर्तन के उम्मीदवार को ही चुनाव में जिताना है.
ललित शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स
….