Chaibasa : उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ आज आस्था का महापर्व छठ का समापन हो गया. आज रोरो नदी के तट पर छठ व्रत कर रही महिलाओं ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दीया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी भगवान भास्कर को छठ पर्व पर अर्घ्य देने के लिए एकत्र हुए थे. सभी श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को छठ पर्व पर अर्ध्य दिया. इस महापर्व की समाप्ति पर भगवान भास्कर को धूप दिखा कर हवन उन्हें समर्पित किया गया. इसमें वहां पर एकत्र श्रद्धालु भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : “चबा चबा कर पचाने वाली किताब” – ‘फिल्मी गीतों का सफर’

घाट पर शरबत की भी की गई थी व्यवस्था
इस दौरान बच्चों ने भी नदी में खूब आनंद लिया. कई बच्चे सेल्फी लेते नजर आए तो कुछ पानी से खेलते नजर आये. नदी घाट पर स्थानीय लोगों द्वारा छठ व्रतियों के लिए पीने के लिए शरबत की भी व्यवस्था की गई थी. जिसका सेवन छठ व्रतियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी किया.
इसे भी पढ़ें : देवघर : रामनवमी सौहार्द से मनाएं, डीजे नहीं बजाएं
[wpdiscuz-feedback id=”qe8ewvb379″ question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]