Chaibasa (Sukesh kumar) : सदर प्रखंड के मुखियाओं ने झींकपानी प्रखंड अंतर्गत सूरजाबासा स्थित पर्यटन स्थल दामादिरि में वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. वनभोज में सामूहिक रूप से मिलकर लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाने के साथ ही अपने प्रखंड के जनहित में चलने वाली विकास के कार्यों को पूरे उत्साह के साथ सम्पन्न करने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : गायत्री शिक्षा निकेतन के संस्थापक इंजीनियर योगेंद्र यादव का निधन
ये थे उपस्थित
मुख्य पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को धरातल में लाना हम सभी जनप्रतिनिधियों का कार्य है. इसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा किया जाएगा. सरकार हम लोगों के साथ मिलकर काम करें. वनभोज में मुखिया संघ के अध्यक्ष गुलशन सुंडी,सुमित्रा देवगम, जुलियाना देवगम,मोटाय बोयपाई, सुनीता पुरती,दामु बानरा,ज्योत्सना देवगम, जगमोहन सावैयां,चांदमनी कालुंडिया,मदन बारी,श्रीराम सुंडी,अनीता तियू आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : मुख्यमंत्री से मिले पीडीएस डीलर, कमीशन बढ़ाने सहित कई मांगों के कराया अवगत


