- गैर आवासीय विद्यालय नेतृत्व उन्मुखीकरण कार्यशाला शुरू
Chaibasa (Sukesh Kumar) : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), चैनपुर में शनिवार को गैर आवासीय विद्यालय नेतृत्व उन्मुखीकरण कार्यशाला शुरू हुआ. इसमें पश्चिम सिंहूम जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत स्तरी आदर्श विद्यालयों के प्रधान शिक्षक-शिक्षिका शामिल हुए. कार्यशाला में विद्यालय संचालन में सहयोगी शिक्षकों, बाल-सांसद एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर शैक्षिक वातावरण तैयार करने संबंधी जानकारी दी गई. इसके अलावा प्रोजेक्ट इम्पैक्ट के तहत आदर्श प्रार्थना सभा संचालन की रुपरेखा बतायी गयी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम में चौकीदार के 306 पदों पर होगी सीधी नियुक्ति
विद्यालय की अंतिम घंटी में चेतना सत्र अवश्य हो
आदर्श प्रार्थना सभा में पंक्तिबद्ध होकर प्रार्थना करना, भारत का संविधान, सुविचार, महत्वपूर्ण दिवस, मुख्य समाचार, आज का शब्द, प्रेरक प्रसंग, जन्मदिन मनाना, प्रधानाध्यापक का संबोधन, विद्यार्थियों की प्रतिज्ञा, योग (सप्ताह में एक दिन), राष्ट्रगान, बच्चों का नाखून, बाल एवं ड्रेस की साफ-सफाई जांच करना और प्रार्थना सभा का विसर्जन किये जाने का क्रम बताने के साथ इसका अभ्यास कराया गया. डायट के प्रिंसिपल सह सदर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी मधुकर कुमार ने प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं से कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों को अच्छा शैक्षिक माहौल नहीं मिल पा रहा है, इसलिए आदर्श प्रार्थना सभा की अवधारणा लायी गई है. इसे विद्यालय में नियमित रूप से संचालित करें. विद्यालय की अंतिम घंटी में चेतना सत्र अवश्य हो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिमी विस क्षेत्र में 40 योजनाओं पर खर्च होंगे 5.81 करोड़
बच्चों को सक्रिय बनाने के लिए क्लबों से जोड़ें
विद्यालय में बाल संसद के साथ ही बच्चों को विभिन्न क्लबों यथा -इको क्लब, जल सेना, डांस एंड सिंगिंग क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, लिटेरसी क्लब, क्राफ्ट एंड आर्ट्स क्लब आदि से जोड़ें, ताकि बच्चे हर तरह से सक्रिय बने रहें. कार्यशाला में दिलीप कुमार महतो, कृष्णा देवगम, संजय कुमार जारिका, कैलाश महतो, दिव्या होरो, शबनम सुंडी, मालती सिंकू, सरानी तोपनो, जसिंता कंडुलना, रामराय लागुरी, बसंत सिंकू, राधाकृष्ण बिरुवा, अखिलेश नाग, अंजलि गागराई, जैनेन्द्र कुमार बिरुवा, संध्या होरो, शत्रुघ्न पुरती, सुनीता कुमारी, बीरेंद्र आर्य समेत 50 प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं. कार्यशाला में अनिल कुमार और महिला सांगा साधन सेवी के रूप में शामिल हैं.
Leave a Reply