Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला प्रोन्नति-सह-स्क्रीनिंग समिति, उग्रवाद हिंसा प्रभावित अनुकंपा समिति एवं जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक के क्रम में उग्रवाद हिंसा प्रभावित अनुकंपा समिति के तहत संबंधित विभाग के अनुमोदन पश्चात सात लोगों को तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में नियुक्ति हेतु अनुशंसा तथा जिला अनुकंपा समिति तहत कुल आठ मामलों में निर्णय लिया गया है. बैठक के दौरान लिपिक वर्गीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की श्रेणी में सेवा संपुष्टि के अलावा सेवा के विभिन्न पड़ाव पर देय एमएसीपी (मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम) के मामलों को भी अनुमोदित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशदपुर : एमजीएम अस्पताल में मरीज की मौत पर गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
Leave a Reply