- आगत-निर्गत, उपस्थिति, कार्य आवंटन, आकस्मिक अवकाश पंजी व अन्य पंजी की जांच की
Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित चाईबासा कोषागार का औचक निरीक्षण किया. डीसी ने कोषागार पदाधिकारी के प्रकोष्ठ में आगत-निर्गत पंजी, उपस्थित पंजी, कार्य आवंटन पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी, इंडेक्स रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, योजना आधारित आय-व्यय संचिका सहित विविध फाइलों, प्रपत्रों की गहन जांच की. डीसी ने कोषागार कार्यालय परिसर तथा कर्मियों द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चार विस क्षेत्र के 16 स्कूलों के 600 बच्चों को मिली साइकिलें
सभी कागजारों की गहनता से की जांच
इस दौरान परिसर में मौजूद अलमारी में संग्रहित कागजातों, फाइलों का भी गहनता से जांच की. कार्यलय परिसर का अवलोकन के उपरांत डीसी ने पुराना समाहरणालय परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान स्ट्रांग रूम में संधारित आगत-निर्गत पंजी, संग्रहित सामग्री आदि का जायजा लिया. उक्त निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा, गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]