Chaibasa (Sukesh Kumar) : स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स पश्चिम सिंहभूम, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स चाईबासा और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान से चेंबर पार्क में स्वीप नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन की उपस्थिति में सभी सदस्यों के द्वारा मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया. तत्पश्चात सदर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में स्वीप नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को मतदान के संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया और प्रपत्र 6 के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी.
इसे भी पढ़ें : सदर एसडीओ का निर्देश, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दें विशेष जोर
साथ ही साथ नए मतदाताओं को प्रपत्र 6 के माध्यम से जोड़ने के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें और अपने साथ-साथ आस- पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु अपील करें तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों को मतदान देने हेतु शपथ भी दिलाया गया.
इसे भी पढ़ें : श्री संकट मोचन भवानी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 13 अप्रैल से
किरीबुरु : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मां मंगला उषा पर्व
Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में मंगलवार को मंगला उषा पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. मंगला उषा पर्व मनाने वाले लोग, जिसमें महिलाएं अधिक थी ने गाजे-बाजे के साथ अपने अपने घरों से पैदल मंदिर तालाब पहुंची. वहाँ पूजा-अर्चना के पश्चात सुहागिन महिलाएं तालाब से कलश में पानी भर सर पर लिये वापस घर अथवा मां मंगला मंदिर पहुंची.
इसे भी पढ़ें : JPSC सेकेंड बैच के DSP शिवेंद्र के IPS बनाने का रास्ता हुआ साफ, HC ने सेवा संपुष्ट करने का दिया निर्देश
वहां कलश स्थापित कर मां मंगला की पूजा-अर्चना की गई. तत्पश्चात बतख, मुर्गा आदि का बली देने का कार्य भी हुआ. ऐसी मान्यता है कि कलश यात्रा में शामिल भक्तों को मां मंगला खुशहाली व नि:संतानों को संतान का सुख देती हैं. इसी कामना के साथ सुहागिन महिलाएं नदी से जलभर कर मंदिर में स्थापित करती हैं और पुत्र प्राप्ति के लिए मां मंगला से मन्नत मांगती हैं. पूजा में शामिल लोगों ने लोगों की खुशहाली, सुख-समृद्धि की भी कामना की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : फर्जी बेलर बनकर अपराधियों को जमानत दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
चाईबासा : रामनवमी से पूर्व क्षतिग्रस्त मार्गों को ठीक करवाये : त्रिशानु राय
Chaibasa (Sukesh Kumar) : आगामी हिन्दू नव वर्ष तथा रामनवमी में चाईबासा शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. शोभा यात्रा मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है, जो कि सभी के परेशानी का सबब बना हुआ है. जनहित में मामलें पर संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता त्रिशानु राय ने मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरुस्त करवाने का मांग किया है.
इसे भी पढ़ें : श्री संकट मोचन भवानी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 13 अप्रैल से
उपायुक्त को लिखे पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि गड्ढों से संभावित दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. शोभा यात्रा के दौरान अत्याधिक भीड़ होगी इसलिए ऐतिहातन क्षतिग्रस्त मार्गों को ठीक करवाने की नितांत आवश्यकता है. सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर संबंधित को अग्रेतर कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दी जाए.
इसे भी पढ़ें : JPSC सेकेंड बैच के DSP शिवेंद्र के IPS बनाने का रास्ता हुआ साफ, HC ने सेवा संपुष्ट करने का दिया निर्देश
जेटेया पंचायत में युवा कांग्रेस ने की यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम
Chaibasa (Sukesh Kumar) : प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार जगन्नाथपुर विधानसभा अन्तर्गत जेटेया पंचायत में युवा कांग्रेस के नोवामुन्डी प्रखंड अध्यक्ष संदीप तिरिया के अध्यक्षता में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम आयोजित किया गया. जेटेया पंचायत के पंचों गांव से एक बूथ पांच यूथ के तर्ज पर सभी बूथों से पांच पांच यूथों को जोड़ा गया. सभी ने आज से अपनी बूथ मजबूती को लेकर चर्चा की और 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया एलांयस गठबंधन को भारी मतों से जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया. बैठक में आए प्रदेश युवा कांग्रेस सह भारत यात्री दीनबंधु बोयपाई ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र बचाना है तो भाजपा को हर हाल में हराना है. इतिहास में दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री साबित हो रहे हैं नरेन्द्र मोदी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : फर्जी बेलर बनकर अपराधियों को जमानत दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
जनता से किया हर वादा झूठा साबित हो रहा है. सराईकेला-खरसांवां कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रकाश महतो ने यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो का सोशल मीडिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. बैठक में जगन्नाथपुर विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई,मनोज तिरिया,दयाल प्रकाश तिरिया,मकरध्वज पान,बमिया लागुरी,भीम सिंह लागुरी,नरेश तिरिया,स्वराज हेम्बरोम,मानती पुरती,सुखमति तिरिया,सुबनी पिंगुवा,बुदाय लागुरी,डोबरो तिरिया,नितेश तिरिया आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : सदर एसडीओ का निर्देश, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दें विशेष जोर
चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बताया गया वोट का महत्व
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर के रेलवे स्टेशन के बाहर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य रुप से पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, डीआरएम एजे राठौर, पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा उपस्थित हुये. इस मौके पर उपायुक्त ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुये एक-एक वोट का महत्व बताया. उन्होंने स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया. इस दौरान मतदाता जागरुकता शपथ भी ग्रहण किया गया. साथ ही मतदाताओं को जागरुक करने के लिए ई-रिक्शा में मतदाता जागरुकता पोस्टर साटकर रैली भी निकाली गई.
इसे भी पढ़ें : शराब नीति संबंधी घोटाला : उच्चतम न्यायालय ने आप सांसद संजय सिंह को जमानत दी
यहां उपायुक्त, डीआरएम, एसडीओ व अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरुकता ई-रिक्शा रैली को रवाना किया.इस अवसर पर रेलवे स्टेशन के बाहर मेरा वोट, मेरा अधिकार से संबंधित सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गये थे. जहां अधिकारियों के अलावे उपस्थित लोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीर खिंचवा कर लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया.इस मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीना, चक्रधरपुर के अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू के अलावे रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रखंड, अंचल कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : बोलानी के साईं बाबा मंदिर की दानपेटी तोड़ हजारों रुपए चोरी
जिला कांग्रेस ग्रामीण विकास विभाग के चेयरमैन की मां के निधन पर शोक
Chaibasa (Sukesh Kumar) : जिला कांग्रेस ग्रामीण विकास विभाग चेयरमैन रितेश तमसोय की मां के निधन के सूचना पर झारखंड पुनरूत्थान अभियान की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया. दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से विनती की गई.
इसे भी पढ़ें : श्री संकट मोचन भवानी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 13 अप्रैल से
दुख के इस घड़ी में परिजन को ईश्वर धैर्य शक्ति प्रदान करे यह भी विनती की गई. शोकसभा में सन्नी सिंकु,संजय बिरुली,राजेंद्र पुरती,नारायण पुरती,समीर देवगम, यारमिया चे्रोवा, अजम्बर सुरीन, गोविंद सिंह पुरती, अरिल सिंकु शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : फर्जी बेलर बनकर अपराधियों को जमानत दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
चाईबासा : भीषण गर्मी में अस्पताल के वार्डों में खराब हैं पंखा और एसी
- रामहरि गोप ने डीसी को ट्वीट कर दुरुस्त करने की मांग की
Chaibasa (Sukesh Kumar) : जिला के एक मात्र सरकारी अस्पताल सदर अनुमंडल चाईबासा में अप्रैल माह के पहला सप्ताह के गर्मी में ही अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़ा हो रहा गर्मी को लेकर प्रबंधन द्वारा वार्डो पर खराब पड़े पंखा और एसी कई खराब पड़े है. इससे जिला के अलग-अलग प्रखंडों से आए हुए मरीज अस्पताल में इलाजरत हैं.
इसे भी पढ़ें : जाम की समस्या पर हाईकोर्ट सख्त, ट्रैफिक एसपी को बुधवार को हाजिर होने का निर्देश
मरीजों की परेशानी को देखते हुए मंगलवार को आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के सिंहभूम लोकसभा प्रभारी धीमान रामहरि गोप ने जिला के उपायुक्त को ट्विट कर और सिविल सर्जन को फोन कर खराब पड़े पंखा और एसी को दुरुस्त करने की मांग की ओर साथ ही प्रत्येक खिड़की पर पर्दा लगाने का भी मांग रखी. सिविल सर्जन से फोन में बात करने के दस मिनट के अंदर पुरुष वार्ड में दो नया पंखा लगाया गया.
इसे भी पढ़ें : सदर एसडीओ का निर्देश, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दें विशेष जोर
चक्रधरपुर : माता मंगला की हुई पूजा अर्चना, निकाली कलश यात्रा
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : माता मंगला की पूजा मंगलवार को चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र में विधि विधान के साथ की गई.इस अवसर पर पूजा स्थलों से बाजे-गाजे के साथ घट यात्रा निकाली गई. घट यात्रा चक्रधरपुर के थाना नदी स्थित मुक्तिनाथ महादेव घाट, पुरानी बस्ती सीढ़ी नदी घाट, संजय नदी, दंदासाई घाट समेत अन्य नदी पहुंची. जहां भक्तों ने कलश में जल भर कर पुनः पूजा स्थल लाया. माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजयमान हो उठा. चक्रधरपुर के कुदलीबाड़ी स्थित माता मंगला के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी.
इसे भी पढ़ें : JPSC सेकेंड बैच के DSP शिवेंद्र के IPS बनाने का रास्ता हुआ साफ, HC ने सेवा संपुष्ट करने का दिया निर्देश
इसी तरह शहर के वार्ड संख्या आठ, शीतला मंदिर, रेलवे हरिजन बस्ती, बारह खोली, गैंगखोली, न्यू बस स्टैंड हरिजन बस्ती, कुंभा टोली,देवगांव, सिरकासाई, पोर्टरखोली, नगर परिषद कार्यालय के पीछे स्थित हरिजन बस्ती, कोलचोकड़ा समेत अन्य स्थानों पर माता मंगला की पूजा अर्चना की गई. वहीं कई श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी माता की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. चक्रधरपुर के अलावे बंदगांव प्रखंड की कराईकेला, सोनुवा, गोइलकेरा,आनंदपुर समेत अन्य स्थानों पर भी माता मंगला की पूजा-अर्चना हुई.
[wpse_comments_template]