Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के दो डीएलएड कॉलेज चैनपुर और मधुसुदन टीचर ट्रेनिंग के लगभग 400 से अधिक विद्यार्थी डीएलएड की फाइनल परीक्षा नहीं होने से परेशान हैं. कोविड-19 के तहत इन सबों की परीक्षा रोकी गई थी. अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर लगातार विद्यार्थी जिला शिक्षा कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. थक-हार कर विद्यार्थी शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो व जैक अध्यक्ष से बुधवार को मुलाकात कर परीक्षा लेने और जल्द रिजल्ट भी घोषित करने की मांग की. शिक्षा मंत्री और जैक अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सितंबर में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी और जल्द ही रिजल्ट घोषित कराने का प्रयास किया जाएगा. मालूम हो कि प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा पीटीटी (डीएलएड) (सत्र 2015-17, 2016-18 और 2018-20) के छात्र प्रशिक्षु इसमें शामिल हैं. मौके पर पश्चिम सिंहभूम की प्रशिक्षु प्रिया प्रधान, अभिषेक चक्रवर्ती, सुजीत कुमार दे, प्रिंस भट्ट, रीनी दास, नीतीश कुमार, सूरज कुमार ठाकुर, भवेश कुमार यादव, मिलन कुमार, विकास रवानी, राज शेखर गांगुली आदि शामिल थे.
कोविड की गाइड लाइन के तहत होगी परीक्षा
मधुसूदन टीचर ट्रेनिंग की प्रशिक्षु प्रिया प्रधान ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन के तहत परीक्षा ली जी सकती है. लेकिन अभी तक परीक्षा नहीं हुई. इसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार जिला शिक्षा पदाधिकारी व मंत्री से मुलाकात करने के बावजूद भी तिथि की घोषणा नहीं हुई है. तीन सत्र के विद्यार्थी परेशान हैं. हमारी मांग है कि परीक्षा जल्द ली जाए ताकि हमारा भविष्य खराब न हो.
[wpse_comments_template]