Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिम सिंहभूम जिले में किसानों के लिए चलाए जा रहे सूखा राहत कार्य में लेट हो रहा है. इसमें किसानों को अब तक बड़ी संख्या में जोड़ा जाना चाहिए था लेकिन लेट होने के कारण मात्र 11 सौ किसानों के हीं जोड़ा गया है. जबकि सरकार के निर्देशानुसार सभी किसानों को इस राहत कार्य से जोड़ा जाना है ताकि राज्य सरकार से मिलने वाली सुखा राहत कार्य का लाभ इन किसानों को भी मिले सके. सूखा राहत कार्य से जोड़ने के लिए प्रखंड स्तर प्रखंड के जनसेवक पंचायत सेवक रोजगार सेवक सहित विभाग के कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया गया है ताकि वे किसानों को चिन्हित करें और उनके सारे कागजात को लेकर पास के किसी भी प्रज्ञा केंद्र से उनका ऑनलाइन निबंधन यथाशीघ्र कराएं.
इसे भी पढ़ें :जादूगोड़ा : कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में महिला हिंसा के खिलाफ पोस्टर राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित
कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं कही जा सकती – राजीव रंजन
आत्मा के उप निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि हमें कार्य में कुछ तकनीकी बाधा आ रही है फिर भी कार्य किया जा रहा है. लेकिन कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं कही जा सकती .जिन कृषको का ऑनलाइन कार्य हो जा रहा है उन लोगों को स्थल पर ही उनके निबंधन संबंधी कागजात उपलब्ध करा दिए जा रहे हैं. विभाग के सर्वे के अनुसार जिले के 240 किसान इस साल बुआई का कार्य नहीं कर पाए. जबकि जिले में 889 कृषकों का 33 प्रतिशत से ज्यादा फसल बर्बाद हो गया है और जिला में चार किसान भूमि हीन है. विभाग द्वारा सभी कृषकों को ऑनलाईन करने का काम किया जा रहा है. आत्मा के उप निदेशक राजीव रंजन ने बताया कि विभाग के सभी बीटीएम जन सेवक पंचायत सेवक सहित गांव स्तर पर विभाग से जुडे़ लोगों को इस कार्य में लगाया गया है. ताकि जिला के सभी कृषकों का निबंधन हो जाए और उन्हे राज्य सरकार से दी जा रही सहायता का लाभ मिले.
इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी : तेज रफ्तार वाहन बन रहे बंदरों के लिए काल