- एक दिन पूर्व टाटा कॉलेज के विद्यार्थी व सुरक्षाबलों के साथ हुई थी मारपीट
Chaibasa (Sukesh kumar) : टाटा कॉलेज के हॉस्टल में बुधवार को गितिलपी गांव के ग्रामीणों के साथ हिंसक झड़प हुआ. जिससे हॉस्टल के दर्जनों विद्यार्थी घायल हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल चाईबासा में चल रहा है. इसमें गितिलपी गांव के कई ग्रामीणों के भी चोट लगी है. यह घटना सुबह नौ बजे हुई. बताया गया कि मंगलवार को टाटा कॉलेज हॉस्टल में रहने वाले छात्र व कोल्हान विश्वविद्यालय में कार्यरत सुरक्षा बलों के साथ मारपीट हुई थी.
इसे भी पढ़ें : हटाये गये गृह सचिव, मुख्य सचिव को मिला गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार
इसके बाद सुरक्षा कर्मी ने अपना गांव गितिलपी जाकर ग्रामीणों को पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद आज सुबह दर्जनों की संख्या में ग्रामीण हॉस्टल पहुचंकर धावा बोल दिया. हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान कई विद्यार्थियों के साइकिल व मोटरसाइकिल को भी तोड़ दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी दिलीप खलखो हॉस्टल परिसर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा का अधिकार मिला, जिला अदालत का अहम फैसला
इस दौरान घायल विद्यार्थियों को सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिये भेज दिया गया. डीएसपी ने कहा कि यह हिंसक झड़प है. इस पर जांच किया जा रहा है. दोषियों पर उचित कर्रवाई की जायेगी. इस तरह की हिंसक परिवृति विचारधारा लोगों पर कर्रवाई होगी. पुलिस पदाधिकारी की एक टीम बनाकर मामले की जांच किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : JSSC कार्यालय का घेराव कर रहे अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष नीरज सिन्हा की गाड़ी का कांच तोड़ा
इस तरह की घटना से चिंताजनक, पुलिस कर रही जांच
टाटा कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ एससी दास ने कहा कि मारपीट की घटना सही नहीं है. दो लोगों की घटना को इतना बड़ा कर दिया गया. इस तरह की घटना से विद्यार्थियों में भय बनेगा. जो गलत है. यह एक चिंता जनक है. पुलिस इस पर जांच कर रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.