- महिला कॉलेज में सात दिवसीय प्रायोगिक क्रियाकलाप का आयोजन
Chaibasa (Sukesh Kumar) : महिला कॉलेज के बीएड सभागार में सात दिवसीय सांस्कृतिक अध्ययन का प्रायोगिक क्रियाकलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भारत के छह पूर्वोत्तर राज्यों की छात्राओं ने हिस्सा लिया. सेमेस्टर 3 सत्र 2022–2024 की प्रशिक्षु छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण के तहत वैकल्पिक व्यवस्था की गयी. महिला कॉलेज चाईबासा की प्रभारी प्राचार्य डॉ अंजू बाला खाखा ने सांस्कृतिक क्रियाकलाप की सराहना की तथा छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आंतरिक गुणों को प्रकट करने के लिए शुभकामनाएं दीं. छात्रा लवली कुमारी और ग्रुप ने पश्चिम बंगाल, अवंतिका गुप्ता और ग्रुप ने असम, बोनिता महतो और ग्रुप ने त्रिपुरा, सेलेस्टीना देवगम और ग्रुप ने मणिपुर, प्रेमी अंशु पूर्ति और ग्रुप ने नागालैंड, हुमा अरशद ने मेघालय राज्य को प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : दो मतदान केंद्र का आयुक्त ने किया निरीक्षण
मुख्य रूप से वेशभूषा, गीत संगीत, भौगोलिक विशेषताएं ,पौराणिक कथाएं एवं खान-पान को प्रदर्शित किया गया. इस क्रियाकलाप को सफल बनाने में बीएड विभाग के प्रोफेसर डॉ राजीव लोचन नामता, डॉक्टर ओनिमा मानकी, प्रोफेसर सुजाता किस्पोट्टा, प्रोफेसर प्रीति देवगम, प्रोफेसर बबीता कुमारी, प्रोफेसर शीला समद, प्रोफेसर सितेंद्र रंजन सिंह, प्रोफेसर मदन मोहन मिश्रा एवं प्रोफेसर धनंजय कुमार की अहम भूमिका थी. सेमेस्टर 3 की छात्राओं में पूजा महतो, रितिका राम, गुड़िया तिर्की, फरहा, सुदीप्ता डे और निक्की कुमारी उपस्थित थीं.
Leave a Reply