Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिम सिंहभूम गुवा में स्थित स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड गुवा में अबतक स्थायी लोगों की नौकरी का आंकड़ा स्पष्ट नहीं कर पाया है. इसे लेकर आरटीआई कार्यकर्ता एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामहरि गोप ने सेल के सहायक महाप्रबंधक सह सूचना पदाधिकरी को एक पत्र लिखकर आरटीआई 2005 अधिनियम के तहत जवाब मांगा है. उन्होंने लिखा कि कंपनी में 2008-2014 तक कितने स्थानीय एंव अन्य राज्यों के लोगों की स्थायी नियुक्ति की गई. उनके नाम,पता और कार्यरत विभाग का विवरण उपलब्ध करायें.
इसे भी पढ़ें :तांतनगर : प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तहत समर कैंप आयोजित
दस्तावेजों की छायाप्रति उपलब्ध कराने की मांग
2008-2014 में कार्यरत सप्लाई वर्कर के रूप में उम्र सीमा कितनी थी एवं परमानेंट नौकरी मिलने पर उम्र सीमा कितना दर्शाया गया है. कंपनी में 2008-2014 तक कितने स्थानीय एवं अन्य राज्यों (झारखंड से बाहर) के लोगों की अस्थायी नियुक्ति की गई. इनके नाम, पूरा पता और कार्यरत विभाग का विवरण उपलब्ध करायें. कंपनी में 2008-2014 तक स्थायी एंव अस्थायी नियुक्ति की गई अभ्यर्थियों की न्यूनतम नियुक्ति नियमावली/ मापदण्ड क्या-क्या तय की गई थी? इसका कोई प्रमाणिक दस्तावेज उपलब्ध करायें साथ ही 2008-2014 तक स्थायी एंव अस्थायी नियुक्ति की गई सभी अभ्यर्थियों की न्यूनतम मापदंड के तहत ली गई दस्तावेजों की छायाप्रति उपलब्ध कराने की मांग किया है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : मुंदिता चंद्रा की सेवानिवृत्त के बाद कोल्हान विवि में नहीं बचेगा कोई प्रोफेसर
Leave a Reply