Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंतर संस्थानिक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के कुल 12 संस्थानों की टीमें भाग ले रही है. इन बारह कंपनियों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में जमशेदपुर के टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, नाग मोटर्स एवं पवन ऑटो की टीमों को रखा गया है जिसके सारे मैच जमशेदपुर के टेल्को मैदान पर खेले जाएंगे. ग्रुप-बी में रांची के मेकॉन एवं सेल, बोकारो के गुरुदेव कंस्ट्रक्शन तथा धनबाद के रैमसन डेवलपर्स शामिल हैं जिसके सारे मैच धनबाद के टाटा डीगवाडीह स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसी प्रकार ग्रुप-सी में चाईबासा के रूंगटा माइंस लिमिटेड एवं मिश्रीलाल जैन ग्रुप, चक्रधरपुर के सेरसा चक्रधरपुर तथा आदित्यपुर के आरएसबी ट्रांसमिशन को रखा गया है जिसके सारे लीग मैच चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : पीरटांड़ : तुइयो पंचायत में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निबंधन शिविर का आयोजन
इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे
टी -20 फार्मेट में खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच प्रातः 8:30 बजे से 11:40 बजे तक जबकि दूसरा मैच अपराह्न 1:00 बजे से 4:10 बजे तक खेला जाएगा. चाईबासा में खेले जाने वाले मैच के तहत रविवार 11 जून को प्रातः 8:30 बजे से मेजबान रुंगटा माइंस लिमिटेड का मुकाबला सेरसा चक्रधरपुर से जबकि रविवार को ही अपराह्न 1:00 बजे से मिश्रीलाल जैन ग्रुप का मुकाबला आरएसबी ट्रांसमिशन से होगा. इसी तरह 12 जून को प्रातः 8:30 बजे से रुंगटा माइंस का मुकाबला आरएसबी ट्रांसमिशन से जबकि अपराह्न 1:00 बजे से मिश्रीलाल जैन ग्रुप का मुकाबला सेरसा चक्रधरपुर से होगा. 13 जून को पूर्वाह्न में खेले जाने वाले अंतिम लीग मैच में रुंगटा माइंस का मुकाबला मिश्रीलाल जैन ग्रुप से जबकि अपराह्न 1:00 बजे से सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला आरएसबी ट्रांसमिशन आदित्यपुर से होगा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास
सुपर डिवीजन के सारे मैच टेल्को मैदान में खेले जाएंगे
लीग मैच की समाप्ति के बाद सभी ग्रुप में अंक तालिका में पहले स्थान पर रहनेवाली टीम सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई करेगी जिसके सारे मैच जमशेदपुर के टेल्को मैदान पर खेले जाएंगे. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि रविवार से शुरू होने वाले अंतर संस्थानिक लीग मैच के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रनों से भरे विकेट एवं हरे आउटफील्ड पर खिलाड़ियों को एक अच्छे एवं आदर्श परिस्थिति में मैच खेलने एवं अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि मैच के लिए जेएससीए द्वारा नियुक्त दोनों अंपायर जमशेदपुर के अभिषेक एवं बोकारो के उमेश पाठक चाईबासा पहुंच चुके हैं जिनके रहने की व्यवस्था होटल सैफरॉन सूट में की गई है जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी चाईबासा के संदीप रॉय को सौंपी गई है.
Leave a Reply