Chaibasa : सदर प्रखंड की प्रखंड प्रमुख कल्पना सुंडी चुनी गई हैं. चुनाव में कल्पना को 16 मत मिले जबकि, सुखमति बानरा को आठ मत. हालांकि, एक मत निरस्त हो गया. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी पंचायत में गुरुवार को प्रमुख का चुनाव किया गया. इसमें प्रियंका हेम्ब्रम ने कुल नौ मत हासिल कर प्रमुख पद पर काबिज हुई. जबकि, लक्ष्मी सिरका ने मात्र दो मत हासिल किए. कुल 11 मतों का प्रयोग हुआ.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : सीएनजी गैस स्टेशनों पर मारामारी, ऑटो चालकों की रोजी-रोटी पर संकट
प्रियंका हेम्ब्रम ने लिया शपथ
चुनाव में सभी नवनिर्वाचित पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग कर प्रमुख का चयन किया है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया. इस दौरान नवनिर्वाचित प्रमुख प्रियंका हेम्ब्रम का शपथ भी कराया गया.
इसे भी पढ़े : सरायकेला : ओवरटेक करने में बाइक सवार तीन युवकों की गई जान
[wpse_comments_template]