Kiriburu (Shailesh Singh): किरीबुरु-मेघाहातुबुरु, गुवा, बडा़जामदा समेत अन्य क्षेत्रों के कायस्थ समाज तथा विभिन्न राज्यों के लोगों ने चित्रगुप्त भगवान की पूजा की. साथ ही भाई दूज का पर्व अपने-अपने भाइयों की लंबी आयु के लिये बहनों ने किया. कायस्थ समाज के लोगों ने गुवा के योग नगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त भगवान की पूजा की. भाई दूज को लेकर पूरे लौहांचल के विभिन्न क्षेत्रों में बहनों की ओर से पारंपरिक तरीके से पूजा की गई. बहनों ने पारंपरिक गीत व पूजा कर यम भगवान से अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना की. पूजा में विशेष रूप से बहनों ने लाठी व डंडों से गाय के गोबर के बने गोधन की कुटाई की. इसमें चना और रेघनी के कांटे को गोधन पर चढ़ाया गया. गोधन कुटाई के बाद चढ़ाए गए चना और रेघनी के कांट को अलग कर लिया गया. उसके बाद बहने रेघनी का काटा अपने जीभ में चुभो कर श्रापते हुए उसकी दिर्घायु की कामना की. इसके बाद भाई को चना (बजरी) और लड्डू बहनों से खिलाया.
वहीं कायस्थ समाज ने देवी देवताओं के लेखपाल चित्रगुप्त महाराज की पूजा की. कायस्थ समाज ने पारंपरिक रीति रिवाज से कलम दवात की पूजा की. चित्रगुप्त पूजा के मौके पर गुवा सेल के महाप्रबंधक एसपी दास, भूषण लाल, प्रमोद वर्मा, अजीत श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिन्हा, इंद्राणी वर्मा, डॉक्टर सीके मंडल, राकेश नंदकोलियर सहित कायस्थ समाज के लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें –भाजपा की सरकार बनी तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर भेजेंगे जेल : अमित शाह
Leave a Reply