Sukesh
Chaibasa: कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही ‘कौस्तुव’ नामक एक शोध जर्नल का प्रकाशन होगा. पिछले कई महिनों से इसकी तैयारी शुरू हो गई थी. लेकिन पर्याप्त लेख नहीं नहीं मिलने के कारण विलंब हो रहा था. अब लगभग टॉपर विद्यार्थियों का लेख पहुंच चुका है. कुछ शोधार्थियों के लेख का इंतजार है. इसे जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: किरीबुरु: अवैध महुआ शराब व मोटरसाइकिल जब्त, चालक व सहयोगी भाग निकले
नए विषय पर शोध को प्रमुखता दी जाएगी
इसमें विवि के विभिन्न विभागों में शोध करने वाले शोधार्थी, विभिन्न कॉलेज के शिक्षक व टॉपर विद्यार्थी अपना लेख प्रकाशित कर सकते है. यह विवि स्तर का शोध पत्र होगा. इसमें वैसे लेख को ही प्रकाशित किया जाएगा जिसपर शोध किया गया है. पूर्व में प्रकाशित लेख को इस नए शोध पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा. वैसे शोधार्थियों को प्रमुखता से जगह दी जाएगी जो नए विषय पर शोध करेंगे.
नए शोध जर्नल को लेकर बनेगी कमेटी
कुलपति प्रो गंगाधर पांडा की अध्यक्षता में नए शोध जर्नल को लेकर बैठक हो चुकी है. जल्द ही एक कमेटी तैयार की जाएगी. कमेटी शोधार्थियों से लेख मांगेगी और प्रकाशन के संबंध में निर्णय लेगी. मालूम हो कि कोल्हान विवि में यह पहला जर्नल होगा, जिसमें सभी लोगों को स्थान मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: गोविंदपुर से शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण
[wpse_comments_template]