Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा ने सोमवार को प्रसिद्ध समाजसेवी सह उद्योगपति स्व. सीताराम रूंगटा की पुण्य स्मृति पर स्थानीय रूंगटा मैरिज हाउस में श्रद्धांजलि दी. इस अवसर मुकुंद रुंगटा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, प्रमोद नेवटिया, राजकुमार मूंधड़ा, सुशील चोमाल, अनिल मुरारका, श्रवण खोवाला, राकेश बुधिया, पवन चांडक, ओम प्रकाश केडिया, पदाधिकारी और सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य एवं पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित कई प्रबुद्धजनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें : IAS छवि रंजन को ED का समन, 21 अप्रैल को उपस्थित होने को कहा
इसके पश्चात पिल्लई हॉल चौक पर मंच के स्थायी प्याऊ के निकट लगभग 800 लोगों के बीच तरबूज, नींबू पानी एवं गमछा का वितरण किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया, सचिव प्रियांशु केडिया, उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक गोविंद मोहता, कोषाध्यक्ष विपुल दाहिमा, आशीष चौधरी, अजय मोहता, उमंग सुल्तानिया, महेश अग्रवाल, राजेश पिरोजीवाला, पुलकित पिरोजीवाल, सौरभ जैन, प्रशांत मोहता, तनुज अग्रवाल, कन्हैया गर्ग, पुनीत सराफ, विष्णु भूत, गिरीश दोदराजका, अनूप केडिया, अमित मित्तल, रौनक अग्रवाल, प्रतीक रूंगटा मौजूद थे.
Leave a Reply