Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनरेगा लोकपाल अरूणा अभाकार पर महिला जनप्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. सदर प्रखंड के मुखिया संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अविलंब मनरेगा लोकपाल पर कर्रवाई करने की मांग की है. मुखिया संघ ने कहा कि 22 जून को सम्मानित दिवस के दौरान फोटो खिंचवाते समय लोकपाल ने कहा कि चश्मा वाली सुंदर महिला मेरे बगल में आकर खड़ी होकर फोटो खिचवायें. इससे सभी मुखियागण हतप्रभ हो गये. महिला जनप्रतिनिधि लोकपाल के सामने अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं. मनरेगा जैसे अतिमहत्वपूर्ण योजना के संचालन के पश्चात मनरेगा लोकपाल का अभद्र व्यवहार का सभी को सामना करना पड़ता है. महिला ने इस पर उचित कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री से की है. मुखिया संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की कि मनरेगा लोकपाल पर उचित कार्रवाई एवं आचरण की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की जाये, ताकि हम जनप्रतिनिधि निडर होकर महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर सकें और गरीब ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें : आ गयी जुलाई की छुट्टियों की लिस्ट, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटाये काम
लोकपाल पर लगातार प्रताड़ित करने का लग रहा आरोप
जिले के लोकपाल पर लगातार जनप्रतनिधि को प्रताड़ित करने का आरोप लग रहा है. इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है. सदर प्रखंड के मुखिया का मानना है कि कई बार उपायुक्त को इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. मुखिया का कहना है कि लोकपाल पदाधिकारी कई योजना पर लेन देन तक करने की बात करते हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : रांची गोड्डा ट्रेन से उतरने के प्रयास में आदित्यपुर स्टेशन पर गिरी महिला, पैर कटा
लोकपाल जनप्रतिनिधि का सम्मान करें
महिला जनप्रतिनिधि ने जो आरोप लोकपाल पर लगाया है यह एक गंभीर आरोप है. इस पर उचित कर्रवाई की जाये. मुख्यमंत्री से मांग है कि अविलंब कर्रवाई कर इसे पदमुक्त किया जाये. लोकपाल पदाधिकारी महिला का सम्मान करें. सरकार के एक वेतनभोगी कर्मचारी हैं. जनप्रतिनिधि उसके अधीन कार्यरत नहीं है. जनप्रतिनिधि का सम्मान करें. अन्यथा उसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
सुनीता पूर्ति, मुखिया, टोंटो पंचायत
Leave a Reply