सिंहभूम जिला समाहरणालय में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगी. कार्यक्रम का नेतृत्व चाईबासा के सिंहभूम क्षेत्र की सांसद">https://www.oneindia.com/politicians/geeta-kora-69856.html">
गीता कोड़ा ने किया. चाईबासा विधायक दीपक">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%AA%E0%A4%95_%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%BE">दीपक
बिरुवा, जिला उपायुक्त अरवा">https://chaibasa.nic.in/hi/whoswho/%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%85%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A4%BE-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A4%B2-%E0%A4%86%E0%A4%88-%E0%A4%8F-%E0%A4%8F%E0%A4%B8/">अरवा
राजकमल, पुलिस अधीक्षक अजय">https://palamu.nic.in/hi/whoswho/%E0%A4%86%E0%A4%A7%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE/">अजय
लिंडा की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभांरभ हुआ. इसे भी पढ़े:झारखंड">https://lagatar.in/old-nexus-between-leaders-and-naxalites-in-jharkhand-babulal-has-contested-for-tpc-kingpins-wife-and-brother/18967/">झारखंड
में नेताओं और नक्सलियों की सांठगांठ पुरानी, TPC सरगना की पत्नी व भाई को चुनाव लड़ा चुके हैं बाबूलाल इसे भी देखे:
दुर्घटना रहित राष्ट्र का निर्माण करने का लिया शपथ
सामारोह के दौरान वहां उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने शपथ ली कि ऐसे राष्ट्र का निर्माण करेंगे जहां दुर्घटनाएं ना हो. साथ ही यातायात नियमों व संकेतों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसे भी पढ़े:रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-12-services-of-three-departments-will-be-included-under-the-guarantee-of-service-chief-minister-approves/18969/">रांचीःसेवा की गारंटी के तहत तीन विभागों की 12 सेवाएं होंगी शामिल, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
यातायात नियमों का पालन करने की ली प्रतिज्ञा
सांसद के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने प्रतिज्ञा ली कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करूंगा. साथ ही बिना लाइसेंस,रजिस्ट्रेशन, फिटनेस व इंश्योरेंस के वाहन नहीं चलाएंगे. नशा करके वाहन नहीं चलाएंगे और वाहन की गति पर भी नियत्रंण रखेंगे. साथ ही दूसरों को भी राष्ट्रीय यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्ररित करेंगे. इसे भी पढ़े:धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-electricity-bill-of-crores-outstanding-on-government-departments-waiting-for-payment/18908/">धनबाद:सरकारी विभागों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया, भुगतान का इंतजार
2019 में तीव्र गति से वाहन चलाने के कारण 5217 सड़क दुर्घटनाएं
चाईबासा सांसद गीता कोड़ा ने संबोधन करते हुए कहा कि हम सभी लोगों का प्रयास रहता है कि शीघ्र ही हम अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचें. फिर भी हमें वाहन की गति पर नियत्रंण रखने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि साल 2019 में तीव्र गति से वाहन चलाने के कारण हमारे राज्य में कुल 5217 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 3801 लोगों ने अपनी जान गवाई है. जो एक चिंता का विषय है. इसे भी पढ़े:TPC">https://lagatar.in/police-planning-to-arrest-these-3-big-naxalites-of-tpc/18958/">TPCके ये 3 बड़े उग्रवादी पुलिस के रडार पर, गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा रही पुलिस
चाईबासा विधायक बिरुवा से ट्रामा सेंटर खोलने की अपील
गीता कोड़ा ने कहा कि हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि हम सभी वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा का ख्याल रखेंगे. सांसद ने समारोह में उपस्थित चाईबासा के विधायक बिरुवा से अपील की कि इस बार के विधानसभा सत्र के दौरान वो जिले में ट्रामा सेंटर खोलें. इसे भी पढ़े:निगम,बोर्ड">https://lagatar.in/hemant-soren-arrives-in-delhi-meets-sonia-and-rahul-gandhi/18948/">निगम,बोर्डकी गुत्थी सुलझाने दिल्ली पहुंचे हेमंत
नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक,जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपील की गयी कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करें,ओवर स्पीड व नशा पान करके वाहन ना चलाएं. साथ ही वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग करें. हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाएं. इसे भी पढ़े:पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-election-case-reached-court-petition-for-election/18893/">पंचायतचुनाव का मामला पहुंचा कोर्ट, चुनाव कराने के लिए याचिका दायर

Leave a Comment