Chaibasa( Ramendra Kumar Sinha) : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इसके तहत पहले चरण में दस हजार से अधिक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता पवन कुमार मिश्रा ने विद्युत कर्मियों को निर्देश दिया है कि जिन उपभोक्ताओं का बकाया 10 हजार रुपए से ऊपर है तो उन्हें बिजली बिल जमा करने को कहें या फिर उनके विद्युत कनेक्शन को काट दें, इससे वह समय पर बिजली बिल को जमा करना उचित समझेंगे. शुक्रवार को ईई पवन कुमार मिश्रा ने विद्युत कर्मियों के साथ बैठक कर उक्त निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े : चाईबासा : कोल्हान विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिये 1600 से अधिक विद्यार्थियों ने किया आवेदन
बिजली चोरी रोकने के लिए चलेगा अभियान
इस मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता गौतम राणा ने सुझाव दिया कि वह शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की भी बिजली बिल जांच करते रहे. खास करके उनका जिनका विद्युत बिल 5 हजार रुपए से ज्यादा बकाया है. उन्हें भी बिल जमा करने के लिए प्रेरित करें. अगर वह देरी करते हैं तो उनका भी कनेक्शन काट दें. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता ने बेहतर कार्य करने वाले विद्युत कर्मियों को सम्मानित करने की बात कही. उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए और कहा कि वैसे लोग जिनके पास वैध बिजली कनेक्शन नहीं है, वे जल्द से जल्द कनेक्शन ले लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्युत कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : सुदूरवर्ती गांव पुरनापानी में हर घर नल योजना पर काम शुरू


