Chaibasa: एक लाख का इनामी नक्सली को पुलिस ने चाईबासा सदर अस्पताल से गिरफ्तार किया है. गौरतलब है की सदर अस्पताल से पुलिस ने भाकपा माओवादी के सदस्य जोसेफ अंगरिया उर्फ जयपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. वो एक लाख का इनामी नक्सली है और कई कांडों में वांछित था. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी.
11 नक्सली कांडों में वांछित है जोसेफ अंगरिया
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली जोसेफ अंगरिया उर्फ जयपाल सिंह अंगरिया गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सांगाजाटा का रहने वाला है. वो प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का एक सक्रिय सदस्य है और एक लाख रुपये का इनामी नक्सली है. वह गोईलकेरा, सोनुवा एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हत्या, आगजनी, विस्फोट, शस्त्र अधिनियम इत्यादि के कुल 11 नक्सली घटना के कांडों में वांछित है.
छिपकर करा रहा था अपना इलाज
एसपी अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी संगठन का एक इनामी एवं कई कांडों में वांछित नक्सली जोसेफ अंगरिया चाईबासा शहर में किसी स्थान पर छिपकर अपना इलाज करवा रहा है. मिली सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
सूचना के सत्यापन के क्रम में पता चला कि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत ग्राम कमरहातु के निवासी प्रधान देवगम के घर में छिपकर जोसेफ अंगरिया नामक नक्सली अपना सदर अस्पताल में इलाज करवा रहा है. इसके बाद छापामारी दल ने उक्त घर की घेराबंदी कर इलाज करा रहे एक बीमार व्यक्ति से पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम जोसेफ अंगरिया उर्फ जयपाल सिंह अंगरिया बताया. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.